Advertisement

Virat Kohli T20 World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना चौथा मैच बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेला. इसी मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है...

Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

Virat Kohli T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में लौटने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला. इसी मैच में कोहली ने अपना 16वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया है. वह वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 44 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली.

Advertisement

जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए थे 16 रन

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. इस मामले में कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है. जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे. इस तरह कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

विराट कोहली (भारत) - 25 मैच - 1065  रन 
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 31 मैच - 1016 रन 
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 33 मैच - 965 रन 
रोहित शर्मा (भारत)  - 37 मैच - 921 रन 
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)  - 35 मैच - 897 रन

कोहली का इस वर्ल्ड कप में रहा धमाल प्रदर्शन

विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में जमकर बल्ला चला है. उन्होंने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद नीदरलैंड की बारी आई, तो कोहली ने उनके खिलाफ भी नाबाद 62 रन जड़ दिए. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में कोहली का बल्ला नहीं चल सका था. उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे.

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में भी कोहली टॉप स्कोरर

टी20 इंटरनेशनल में भी विराट कोहली का जलवा कायम है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 113 मैच खेले, जिसकी 105 पारियों में सबसे ज्यादा 3932 रन बनाए हैं. कोहली ने एक शतक और 36 फिफ्टी भी जमाई हैं.

मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: नजिमुल हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसद्दक हुसैन, शरीफुल इस्लाम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement