
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस सेटबैक से फैंस उबर भी नहीं पाए थे कि अगले दिन उन्हें एक और झटका लगा, जब विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात का ऐलान किया.
कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया (ट्विटर) पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. भारतीय फैंस भावुक होने के साथ ही काफी गुस्से में भी हैं. ज्यादातर फैंस का मानना है कि हालिया घटनाक्रमों से व्यथित होकर विराट ने यह फैसला किया है.
विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान हैं. विराट कोहली ने 68 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से 40 मैचों में टीम को जीत मिली. वहीं 17 मुकाबलों में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा, वहीं 11 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे. विराट की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसे देशों मेंअपना परचम लहराया.
बतौर कप्तान किंग कोहली बल्ले से भी काफी दमदार रहे हैं. कोहली ने 113 टेस्ट पारियों में 54.80 की एवरेज से 5864 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 20 शतक और 18 अर्धशतक निकले. वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा, विराट का वनडे एवं टी20 इंटरनेशनल में भी कप्तान के रूप में शानदार रिकॉर्ड रहा है.