Advertisement

Virat Kohli Restaurant in Kishore Kumar Bungalow: किशोर कुमार के बंगले में खुल गया विराट कोहली का रेस्टोरेंट, देखें शानदार तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह रेस्टोरेंट जहां खुला है, वह दिवंगत गायक किशोर कुमार का पुराना बंगला है. इसे कभी गौरी कुंज के नाम से जाना जाता था. यह मुंबई के जुहू में स्थित है. कोहली ने यह बंगला पांच साल के लिए किराये पर लिया है. विराट कोहली के इस रेस्टोरेंट का नाम 'वन8 कम्यून' है.

जुहू में खुल गया विराट कोहली का रेस्टोरेंट जुहू में खुल गया विराट कोहली का रेस्टोरेंट
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Virat Kohli Restaurant in Kishore Kumar Bungalow: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में दिवंगत सिंगर किशोर कुमार का बंगला किराए पर लिया था. तभी से चर्चाएं थीं कि कोहली इस बंगले में एक रेस्टोरेंट खोलेंगे, जो किशोर कुमार को श्रद्धाजंलि स्वरूप होगी. इस बात पर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी मुहर लगा दी थी. 

Advertisement

तभी से फैन्स को इस रेस्टोरेंट का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. कोहली के इस रेस्टोरेंट का नाम 'वन8 कम्यून' है. उन्होंने यह नाम इसलिए भी रखा क्योंकि उनके रेस्टोरेंट का मकसद ही यह है कि यहां व्यक्ति आए, तो वह सामाजिक माहौल को महसूस करे. दोस्त, परिवार और अपनत्व को फील करे. इस रेस्टोरेंट में लोगों को अपनापन जैसा महसूस कराया जाता है. कोहली ने भी कई बार इसको लेकर बात कही है.

पांच साल के लिए किराये पर ली जगह

बता दें कि कोहली ने यह बंगला पांच साल के लिए किराये पर लिया है. इसका खुलासा अमित ने किया था. उन्होंने कहा था कि इन सभी बातों की शुरुआत तब हुई थी जब लीना चंदावरकर के बेटे सुमित की मुलाकात विराट कोहली से हुई. कुछ महीने पहले ही दोनों मिले थे और दोनों में बातचीत शुरू हुई थी. फिर हमने विराट को वो जगह 5 सालों के लिए किराये पर दी है.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है कि कोहली कोई रेस्टोरेंट खोल रहे हैं या हॉस्पिटैलिटी कारोबार में कदम रख रहे हैं. कोहली के इसी नाम से रेस्टोरेंट की एक चेन है. इसकी दिल्ली, कोलकाता और पुणे समेत कई जगह पर ब्रांच भी हैं. रेस्टोरेंट के अलावा कोहली जूते और कपड़ों के बिजनेस में भी महारत रखते हैं. यह भारतीय स्टार क्रिकेटर Wrogn ब्रांड के भी को-फाउंडर भी हैं.

कोहली ने जुहू को ही रेस्टोरेंट के लिए क्यों चुना?

कोहली ने जुहू को ही रेस्टोरेंट के लिए क्यों चुना? इस पर खुद उन्होंने ही खुलासा किया. कोहली ने कहा कि जुहू को कोई भी कुछ नहीं दे सकता. यह अपने आप में अलग है. यह एक खूबसूरत जगह है, जो अपनी एक अलग पहचान रखता है. यही वजह भी है कि मैंने इसे रहने की जगह भी चुनी है. 'वन8 कम्यून' को लॉन्च करने के लिए जुहू से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती. दोस्तों और अपनत्व के लिहाज से जुहू एक बेस्ट जगह है. ऐसा ही कुछ वास्तविक स्वरूप 'वन8 कम्यून'  का भी है.

कोहली ने किशोर कुमार के बारे में ऐसा कहा

बता दें कि विराट कोहली का यह रेस्टोरेंट जहां खुला है, वह गायक किशोर कुमार का पुराना बंगला है. इसे कभी गौरी कुंज के नाम से जाना जाता था. हाल ही में कोहली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने अपने रेस्टोरेंट को दिखाया था. उस वीडियो में कोहली ने किशोर कुमार के बारे में कहा, 'उनके गीतों ने वाकई मुझे छू लिया है. जब भी कोई मुझसे पूछता है कि आप किससे मिलना चाहेंगे, तब मैं किशोर दा का ही नाम लेता हूं, क्योंकि वह सिर्फ करिश्माई थे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement