
Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy News: विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012 में खेली थी जबकि पंत ने 2017-18 सत्र में खेला था. दिल्ली की टीम में अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी नवदीप सैनी और हर्षित राणा हैं.
दिल्ली टीम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अंतिम टीम में इंटरनेशनल प्लेयर्स को को शामिल करना उनकी उपलब्धता पर निर्भर रहेगा. मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली के पास दो मैच बचे हैं. 23 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे राउंड के अपने पहले मुकाबले में वे सौराष्ट्र से भिड़ेंगे. उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 30 जनवरी से शुरू होने वाले रेलवे के खिलाफ है. अगर कोहली और पंत रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला करते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल होने से पहले उनके सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने की संभावना है.
कोहली-पंत का फॉर्म रहा डांवाडोल
कोहली को रेड बॉल फॉर्मेट में अपने खराब फॉर्म के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया. जबकि 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए और आठ बार स्टंप के पीछे ऑफ साइड की गेंद से छेड़खानी करते हुए वो कैच आउट हुए.
पंत सीरीज के अधिकांश समय में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. सिडनी टेस्ट में उन्होंने धमाकेदार अर्धशतक लगाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नौ पारियों में 28.33 की औसत से 255 रन बनाए.
विराट कोहली (2 से 5 नवंबर) ने आखिरी बार 2012 में घरेलू लाल गेंद क्रिकेट खेला था, कोहली ने यह मुकाबला गाजियाबाद में यूपी के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने दोनों पारियों में 14 और 43 रन बनाए.
मयंक यादव का नाम शामिल नहीं
तेज गेंदबाज मयंक यादव को जगह नहीं मिली है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपनी रफ्तार से सभी को कायल करने वाले और बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले मयंक अब भी चोटिल हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लिया था. भारत के लिए अपनी डेब्यू सीरीज में मयंक ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 मैचों में 6.91 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए थे.
उस डेब्यू सीरीज के बाद मयंक यादव को पीठ में तकलीफ हो गई और तब से वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. मयंक कुछ महीनों से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं. मयंक को सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले रणजी मुकाबले के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया है.
हर्षित राणा भी संभावितों में शामिल
दिल्ली के हर्षित राणा ने पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया और चार विकेट लिए. एडिलेड ओवल में पिंक-बॉल टेस्ट में वह विकेटहीन रहे और इसके बाद उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले, उन्होंने असम के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 में दो बार चार विकेट लिए. राणा के रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया है.
दिल्ली की टीम -आयुष बडोनी, सनत सांगवान, गगन वत्स, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, मनी ग्रेवाल, शिवम शर्मा, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल ,हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, शिवांक वशिष्ठ, प्रिंस यादव, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, रितिक शौकीन, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष डोएजा, अर्पित राणा, विकास सोलंकी, समर्थ सेठ, रौनक वाघेला, अनिरुद्ध चौधरी, राहुल गहलोत, भगवान सिंह, मयंक रावत, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), पार्टिक, राहुल डागर, आर्यन राणा, सलिल मल्होत्रा, जितेश सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा
रोहित भी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे. वह आज (14 जनवरी) मुंबई टीम से जुड़े, इसका वीडियो Star Sports ने जारी किया है. प्रैक्टिस वीडियो में रोहित शर्मा मुंबई टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे संग बल्लेबाजी करते हुए दिखे. रोहित शर्मा ने 2015 (7 से 10 नवंबर) में आखिरी बार घरेलू स्तर पर रेडबॉल क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे. रोहित यह फर्स्ट क्लास मैच यूपी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. जहां उन्होंने 113 रनों की शा