Advertisement

IND vs ENG Series: पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे कोहली, पंत और बुमराह, जानिए क्या है मामला?

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट मैच एक जुलाई से होगा, जबकि पहला टी20 मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा...

Virat kohli and Rishabh pant (Twitter) Virat kohli and Rishabh pant (Twitter)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच तीन टी20 की सीरीज होगी
  • सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. रोहित कोरोना संक्रमित होने के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. मगर उससे बड़ी खबर यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल होगा.

पहले टी20 मैच में विराट कोहली, विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा समेत कई प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. यदि रोहित फिट होकर टेस्ट मैच खेलते हैं, तो वह भी पहले टी20 मैच से बाहर बैठ सकते हैं.

Advertisement

एक टेस्ट के बाद टी20 मैचों की सीरीज होगी

दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच पांच दिन चलेगा, जो पांच जुलाई को खत्म होगा. इसके एक दिन बाद यानी 7 जुलाई को टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में कोहली, पंत, बुमराह समेत बाकी प्लेयर्स पांच दिन टेस्ट खेलकर थके होंगे. इस वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है.

अब सवाल है कि यदि इन बड़े प्लेयर्स को आराम दिया जाएगा, तो फिर किस तरह की भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जंग के लिए मैदान में उतरेगी? BCCI के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से बताया कि पहले टी20 मैच में वही भारतीय टीम उतारी जाएगी, जिसने आयरलैंड को उसी के घर में 2-0 से हराया है. आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी संभाली थी.

Advertisement

पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, 'आयरलैंड को उसी के घर में टी20 मैचों की सीरीज हराने वाली भारतीय टीम को ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतारा जाएगा. इसके बाद सीरीज के दूसरे टी20 मैच से (रोहित (फिट होने पर), कोहली, बुमराह, पंत, जडेजा) इन स्टार प्लेयर्स की वापसी होगी.'

उन्होंने कहा, 'टेस्ट मैच के बाद इन स्टार प्लेयर्स को आराम को मौका मिलेगा. आराम के बाद वह टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम में शामिल होंगे. पहले टी20 मैच के बाद भी आयरलैंड से सीरीज जीतने वाली टीम के ज्यादातर प्लेयर्स को स्क्वॉड में शामिल रखा जाएगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement