
रविवार को हैदराबाद में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच में कमाल का मुकाबला देखने को मिला. टीम इंडिया को 187 रनों का लक्ष्या मिला था, आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने भारत को जीत दिलाई और इसी के साथ सीरीज़ भी 2-1 से भारत के नाम हो गई. इस मैच के दौरान गजब के विजुअल देखने को मिले, जिनके लिए भारतीय फैन्स तरसते रहते हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली मैच के दौरान एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखे. साथ ही जीत के बाद जब दोनों ने जश्न मनाया, उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 63 रनों की शानदार पारी खेली, जब विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. उस वक्त टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की हो गई थी, ऐसे में जब वह पवेलियन जा रहे थे तब रोहित शर्मा बीच में थे. रोहित ने विराट कोहली की पीठ थपथपाई और शानदार पारी पर जमकर बधाई दी.
इसके बाद जब मैच आखिरी ओवर में पहुंचा, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा सीढ़ियों पर बैठकर मैच देख रहे थे. जैसे ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, दोनों खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को गले लगा लिया. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और दोनों खिलाड़ियों के फैन्स काफी खुश हैं.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा दौर के लीजेंड खिलाड़ी हैं. दोनों के बीच कई बार अनबन की खबरें आई हैं, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के फैन्स भी आक्रामक रहते हैं. लेकिन हर अफवाह को गलत साबित करते हुए दोनों बार-बार साथ दिखाई दिए हैं और मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सपोर्ट किया है.
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 186 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 69, विराट कोहली ने 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अंत में हार्दिक पंड्या ने 25 रनों की फिनिशिंग पारी खेल भारत को जीत दिला दी. टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की.