Advertisement

कोहली टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक के विराट रिकॉर्ड के पास पहुंचे

विराट कोहली सुनील गावस्कर के बाद ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं,  जो आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 रेटिंग अंको के आंकड़े तक पहुंचे हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बाद ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जो आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 रेटिंग अंको के आंकड़े तक पहुंचे हैं.

आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल गावस्कर द ओवल में 1979 में अपने 50वें टेस्ट में 12 और 221 रन की पारी के दम पर 887 रेटिंग अंक से 916 अंक तक पहुंचे थे जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 21वां शतक लगाकर कोहली ने यह उपलब्धि अपने 65वें टेस्ट में हासिल की. मैच से पहले उनके 880 अंक थे, जो 153 और पांच रन की उनकी पारियों के बाद 900 हो गया.

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ दो अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं, जो 900 अंकों के आंकड़े के सबसे करीब पहुंचे थे, लेकिन कभी उसे पार नहीं कर सकें. तेंदुलकर 2002 में 898 और राहुल द्रविड 2005 में 892 अंक तक पहुंचे थे.

इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कोहली टेस्ट इतिहास के 31वें बल्लेबाज है. इस तालिका में 961 अंक के साथ डॉन ब्रेडमैन शीर्ष पर हैं. उनके बाद स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), रिकी पोंटिंग और जैक हॉब्स (दोनों 942) का नंबर आता है.

इस दौरान कोहली इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को की जगह दूसरे स्थान पर आ गए. रेटिंग में शीर्ष चारों स्थान पर अपनी टेस्ट टीम के ऐसे कप्तान है, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं.

Advertisement

ICC अवॉर्ड्स में चौका मार कर कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पीटीआई के मुताबिक कोहली पहले स्थान पर काबिज स्मिथ से 47 अंक पीछे हैं, जबकि वह रूट से 19 अंक आगे हैं. चौथे स्थान पर काबिज केन विलियमसन रूट से 26 अंक पीछे हैं.

शीर्ष 20 में रेटिंग में सुधार करने वाले बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस और डीन एल्गर शामिल है तो वहीं तालिका में नीचे खिसके वालो में चेतेश्वर पुजार, लोकेश राहुल और क्विंटन डि कॉक का नाम हैं.

वहीं दूसरी तरफ पुजारा को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह छठे स्थान पर खिसक गए. राहुल छह पायदान नीचे गिरकर 18वें और डि कॉक  पांच स्थानों के नुकसान के साथ 20वें स्थान पर आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement