
Shreyas Iyer Bowling IND vs SL Match: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर बल्ले से धमाल मचाने की काबिलियत तो रखते ही हैं. साथ ही गेंदबाजी में भी वह कमाल करने की क्षमता रखते हैं. श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम वनडे मैच में यह साबित भी किया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विराट कोहली समेत सभी साथी खिलाड़ियों को चौंकाया है.
दरअसल, भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को ही लगाया था. तीनों ही 10 विकेट लेकर श्रीलंका को ढेर कर दिया.
गेंदबाजी करते श्रेयस का वीडियो हुआ वायरल
जीत पक्की होने के साथ ही रोहित ने एक ओवर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से भी कराया. श्रेयस ने हालांकि कोई विकेट तो नहीं लिया, लेकिन रन भी नहीं लुटाए. उन्होंने सिर्फ दो रन ही दिए. मगर इसी बीच श्रेयस ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हैरत में डाला, तो वहीं अपने साथी खिलाड़ियों को भी चौंकाया.
कप्तान रोहित ने श्रेयस को पारी का 18वां ओवर दिया था. तब तक श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 55 रन बनाए थे. क्रीज पर कुमारा लाहिरू और कुसन रजिथा थे. पहली बॉल लेफ्ट हैंड बैटर लाहिरू ने फेस की. बॉल उनके लिए इतनी लेग स्पिन हुई कि भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल और स्लिप में खड़े विराट कोहली भी चौंक गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिछले साल हीरो रहे श्रेयस, इस साल फ्लॉप
श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल यानी 2022 काफी शानदार रहा था. वह भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 17 मैचों में 724 रन बनाए थे. मगर इस नए साल 2023 की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही है. अय्यर ने इस साल तीन मैच खेले हैं.
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 28, 28 और 38 रन बनाए. जबकि साल 2022 के आखिर में श्रेयस अय्यर ने दो टेस्ट मैच खेले थे. इसमें दो फिफ्टी लगाई थी. यानी की श्रेयस अय्यर 2022 की तरह इस साल जलवा नहीं दिखा सके हैं. अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलना है. ऐसे में देखते हैं कि वहां परफॉर्मेंस दिखा पाएंगे या नहीं.