Advertisement

धर्मशाला टेस्ट: चोटिल कप्तान कोहली ने खुद को प्रैक्टिस से दूर रखा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. कोहली को रांची में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.

विराट कोहली और मोहम्मद शमी विराट कोहली और मोहम्मद शमी
विजय रावत
  • धर्मशाला,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. कोहली को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.

ऐसी अटकलें थी कि वह ब्रेक लेंगे लेकिन वह तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिये उतरे थे हालांकि वह ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वो फील्डिंग के दौरान मैदान पर मौजूद थे और उनके दाहिने कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की धर्मशाला टेस्ट में वापसी पर भी संशय है,  क्योंकि टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट अभी भी उनकी फिटनेस परख रहे हैं .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement