Advertisement

INDvsPAK मैच हारने के बाद बोले अफरीदी- विराट हमसे मैच छीन ले गया

अफरीदी ने पिच की भी शिकायत की. उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं कर रहा था. वैसे हमने यहां अच्छी बॉलिंग नहीं की.’

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी
स्‍वपनल सोनल/अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेले गए INDvsPAK महामुकाबले को 6 विकेट से जीतकर एक बार फिर टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान से नहीं हारने के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की.

अफरीदी ने मैच के बाद कहा, ‘विराट हमसे मैच छीन ले गया उसने शानदार बल्लेबाजी की.’ हालांकि, अफरीदी ने पिच की भी शिकायत की. उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं कर रहा था. वैसे हमने यहां अच्छी बॉलिंग नहीं की.’

Advertisement

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यह कहा कि उन्हें पिच से इतनी टर्न मिलने की उम्मीद नहीं थी. धोनी ने कहा, ‘मुझे भी पिच से इतनी स्पिन होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं जानता था कि बॉल यहां स्पिन जरूर करेगी.’

‘दबाव में खेलना भारत से सीखो’
हार से मायूस अफरीदी ने एक बार फिर भारत और भारतीय क्रिकेटर्स की प्रशंसा करते हुए अपने क्रिकेटर्स को उनसे सीखने को कहा. उन्होंने कहा, ‘हमारे युवाओं को भारतीय टीम से ये सीखना चाहिए कि दबाव की स्थिति में कैसे खेले.’

आगे के मैचों के बारे में अफरीदी ने कहा, ‘आगे के मैच ऑस्ट्रेलिया और मजबूत न्यूजीलैंड से हैं. हार और जीत की बात अलग है लेकिन मैच में जीतने की कोशिश करना बड़ी बात है.’

‘हमारे लिए सभी मैच नॉकआउट’
जीत की खुशी धोनी के चेहरे पर बखूबी दिख रही थी. उन्होंने जीत के बाद कहा कि आगे के सभी मैच हमारे लिए नॉकआउट हैं.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘हम जहां खड़े हैं वहां से आगे के लिए प्रत्येक मैच नॉकआउट की तरह खेलना होगा. हम यह बिलकुल नहीं कह सकते कि हम सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे क्योंकि ये गेम पल पल बदलता रहता है. हमारे ग्रुप की सभी टीमें बढ़िया खेलती हैं जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. इस वक्त हम एक बार में एक मैच की सोच रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement