Advertisement

India Vs South Africa, Virat Kohli: विराट कोहली वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आया BCCI का बयान

वनडे की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर सस्पेंस है. अटकलों के बीच अब बीसीसीआई की ओर से इस मसले पर बयान दिया गया है.

Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • विराट कोहली ने अभी नहीं मांगा कोई ब्रेक
  • BCCI अधिकारी ने रिपोर्ट्स पर दिया बयान

India Vs South Africa, Virat Kohli: साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर लगातार बहस छिड़ रही है. रिपोर्ट्स में दावा था कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है, लेकिन अब बोर्ड की ओर से इस मसले पर सफाई दी गई है. BCCI का कहना है कि विराट कोहली की ओर से अभी तक वनडे सीरीज से ब्रेक के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की गई है. 

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, ‘अभी तक विराट कोहली ने कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं दी है, ना ही सौरव गांगुली और ना ही जय शाह को ऐसी कोई जानकारी मिली है. लेकिन अगर बाद में कुछ तय होता है या कोई इंजरी हो जाती है, तो वो बाद की बात है.’ 

अधिकारी के मुताबिक, अभी तक की स्थिति के मुताबिक विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाले तीनों वनडे मैच खेल रहे हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: 'सारी दिक्कत कोहली की ईगो की है', टीम इंडिया में मचे बवाल पर भड़के फैंस 

भारत को साउथ अफ्रीका में 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें विराट कोहली उपलब्ध होंगे और टीम की कप्तानी करेंगे. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 19 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होनी है.

बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए ब्रेक ले रहे थे विराट!

अभी तक जो रिपोर्ट्स आई थीं उनमें दावा किया गया था कि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में ही विराट की बेटी वामिका का बर्थडे है, इसलिए वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. विराट की बेटी का बर्थडे 11 जनवरी को है, उस वक्त विराट तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे होंगे और ऐसे में वह टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक चाहते थे. 

Advertisement

खास बात ये भी है कि 11 जनवरी से शुरू हो रहा टेस्ट मैच ही विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा, ऐसे में ये मैच उनके लिए काफी अहम और ऐतिहासिक होने वाला है. 

सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका का दौरा करेंगे, बायो-बबल की वजह से ये सफर चार्टर्ड फ्लाइट में होगा. टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी अपने परिवार के साथ जाएंगे, अगर टेस्ट सीरीज के बाद वह ब्रेक लेना चाहते हैं तो उन्हें सिलेक्टर्स, बोर्ड सचिव को सूचित करना होगा.  

(इनपुट: PTI)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement