
Virat Kohli Test Captaincy: साउथ अफ्रीका में मिली टेस्ट सीरीज़ हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ दी है. विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने इस फैसले का ऐलान किया. विराट के इस फैसले से खेल जगत हैरान है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि वो बिल्कुल भी हैरान नहीं है.
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं, मुझे लगा था कि कल मैच के बाद ही प्रेजेंटेशन में ही कप्तानी छोड़ देंगे. लेकिन अगर तब ऐसा लगता कि ये गुस्से में की गई है, लेकिन इस फैसले से मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली को शायद लगा हो कि वह अफ्रीका में हार के बाद कप्तानी से हटाए जा सकते हैं, इसलिए उन्होंने इस तरह का फैसला लिया हो. सुनील गावस्कर ने कहा कि इस सीरीज से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि टीम इंडिया 3-0 से जीत सकती है लेकिन 1-2 से हारना पड़ा. ऐसे में फैसला होना जरूरी था.
क्लिक करें: विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी, BCCI-जय शाह ने दिया ये बयान
सुनील गावस्कर बोले कि अगर चयनकर्ता इस सीरीज़ के बाद बदलाव की ओर बढ़ते हैं तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ ही सबसे पहला रास्ता था. क्योंकि यह घर की सीरीज़ है, ऐसे में नए कप्तान के लिए ये थोड़ा आसान होगा. हालांकि, सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि वह टेस्ट टीम के सबसे बेस्ट कप्तान हैं और रिकॉर्ड इसकी गवाही देते हैं.
वरिष्ठ पत्रकार अयाज़ मेनन के मुताबिक, पिछले कुछ वक्त से विराट कोहली के साथ जो चल रहा है मुझे लगता है कि अगर भारत ये सीरीज़ जीत भी जाता, तब भी वह कप्तानी छोड़ देते. उनके रन नहीं आ रहे हैं, फिर उनकी टी-20 कप्तानी चली गई और बाद में वनडे की कप्तानी वापस ले ली गई. ऐसे में विराट कोहली लगातार निशाने पर थे.
आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में 1-2 से सीरीज़ गंवाई है. उम्मीद की जा रही थी कि कमजोर साउथ अफ्रीकी टीम के सामने भारत की ये मजबूत टीम सीरीज को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.