Advertisement

कोहली ने ‘क्रिकेट को हां ड्रग को ना’ अभियान के तहत ली शपथ

विराट कोहली ने हजारों बच्चों से मादक पदार्थों (ड्रग) से दूर रहने की अपील की है.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले सामाजिक सरोकार के लिए समय निकाल कर आज तिरुवनंतपुरम में हजारों बच्चों से मादक पदार्थों (ड्रग) से दूर रहने की अपील की है.

केरल पुलिस के ड्रग विरोधी अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पिरनाई विजयन, पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा और कोहली के साथ टीम के अन्य सदस्य दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल ने यहां के चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में बच्चों के साथ मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ ली.

Advertisement

इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘क्रिकेट को हां, ड्रग को ना’ था. इस मौके पर विशेष डाक स्मारक को भी जारी किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोहली और अन्य खिलाड़ियों के साथ गुलाबी गुब्बारे भी छोड़े.

इसके अलावा टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने आज यहां प्रसिद्ध पदमनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की. शास्त्री ने ‘अग्रशाला गणपति’ में नारियल चढ़ाया जिनके बारे में कहा जाता है कि वह बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं.शहर में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिससे मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

पीटीआई के मुताबिक पदमनाभस्वामी मंदिर के सूत्रों ने बताया कि शास्त्री ने सुबह कुछ बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इस मशहूर मंदिर में लगभग घंटा भर समय बिताया और अपने परिवार की सुख शांति के लिए भगवान हनुमान को ‘मक्खन’ चढ़ाया.

Advertisement

शास्त्री जब चार साल के थे तब पहली बार अपनी मां के साथ इस मंदिर में आए थे. उन्होंने कहा कि अगली बार वह जब शहर आएंगे तो अपनी मां को भी मंदिर के दर्शन करवाने के लिए लाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement