Advertisement

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले कोहली- आगे बढ़ना है तो खेल पर काम करना जरूरी

भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी है और कोहली की निगाह अब आखिरी दो वनडे के बाद होने वाली टी-20 सीरीज पर टिकी है

ब्रजेश मिश्र/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन और 24 शतक जड़ने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि वह आगे बढ़ने के लिए अब भी अपने खेल पर काम कर रहे हैं.

कोहली ने अपने प्रशंसकों के साथ फेसबुक वीडियो चैट में कहा, ‘मैं क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने के लिए अब भी काम कर रहा हूं. विरोधी हमेशा आपको आउट करने और आपको कमजोर करने की कोशिश करते हैं और आपको उनसे आगे रहना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि मैं हर दिन सीख रहा हूं और मैदान पर कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हूं.’

Advertisement

'मुझे खुशी है कि भाई के सामने शतक बना पाया'
टीम इंडिया की टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘इस मानसिकता से आप विनम्र बने रहते हैं. हम खिलाड़ी होने के नाते जानते हैं कि सभी को उच्च स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिलता है और मैं इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा हूं.’

क्या उन्होंने कभी सोचा था कि वह सबसे तेज 7000 रन बनाने में सफल रहेंगे. इस सवाल पर कोहली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरा लक्ष्य टीम के लिए जितना संभव हो सके अधिक से अधिक रन बनाना था. मैंने इस पर (रिकॉर्ड) ध्यान नहीं दिया लेकिन ईश्वर की कृपा रही. जब आप पीछे मुड़कर देखते हो तो आपको अहसास होता है कि यह खास है लेकिन आप वास्तव में इन रिकार्ड के लिए योजना नहीं बना सकते.’ अपनी 161वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘शतक बनाना इसलिए भी खास रहा क्योंकि मेरा भाई स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहा था. वह केवल एक दिन के लिए मेरा खेल देखने के लिए आया था और मुझे खुशी है कि उसका यह दौरा अच्छा रहा.’

Advertisement

India batsman Virat Kohli is LIVE and ready to take your questions before the 4th ODI at Canberra #AUSvIND

Posted by Indian Cricket Team on Tuesday, January 19, 2016

'मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं युवराज सिंह'
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी है और कोहली की निगाह आखिरी दो वनडे के बाद होने वाली टी-20 सीरीज पर टिकी है. इसके अलावा वह युवराज सिंह के साथ खेलने को लेकर भी उत्साहित हैं जिनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है. युवराज से अपने संबंधों के बारे में कोहली ने कहा, ‘मैं उनके बहुत करीब हूं. वह मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं. मैं उनको बहुत चाहता हूं. वह बेहद जुनून के साथ खेलते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उनको लेकर गलतफहमी है लेकिन वह बहुत अधिक कड़ी मेहनत करने वाला है और भारत की तरफ से खेलने को बड़ा सम्मान मानता है. उन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया. मैं टी-20 में उनके साथ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’ कोहली ने कहा, ‘जब मैं गेंदबाजी के लिए आता हूं तो सभी हंसते हैं. मैं जानता हूं कि मेरे एक्शन पर लोग हंसते हैं लेकिन मैं अपनी भूमिका निभाता हूं जो कि महत्वपूर्ण है.’

'आमिर खान हैं पसंदीदा अभिनेता'
विराट ने कहा, ‘दूसरा एडिलेड में दूसरी पारी का शतक (दिसंबर 2014 में 141 रन). हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. बल्लेबाजी करते हुए मैं तब सर्वश्रेष्ठ स्थिति में था. वेलिंगटन (फरवरी 2014 में 105 रन) में तीसरा शतक था. मैं सीरीज का अच्छा अंत करना चाहता था. इसलिए मैं इसे तीसरे नंबर पर रखूंगा.’ कोहली ने मैदान से बाहर से जुड़ी बातें भी कीं. आमिर खान उनके पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता हैं. कोहली ने कहा कि लक्ष्य और अपने विजन से पीछे मत हटो. चीजें तेजी से बदल सकती है. हमारा खेल आपको इसे अच्छी तरह से सिखाता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement