Advertisement

कोहली के बल्ले को शांत रखने का खास प्लान था: फिलेंडर

फिलेंडर ने कहा, ‘विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके बल्ले को खामोश रखना जरूरी था.'

वर्नोन फिलेंडर वर्नोन फिलेंडर
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत के हीरो रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना उनकी रणनीति थी जिस पर अमल करने में वे कामयाब रहे.

करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लेने वाले फिलेंडर ने कहा, ‘विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके बल्ले को खामोश रखना जरूरी था. हमने यही किया.'

Advertisement

यह पूछने पर कि कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने कुछ कहा, तो फिलेंडर ने कहा, ‘नहीं. मैने उनसे कुछ नहीं कहा. मैं अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर रहा था और हम इसी पर फोकस करते हैं.'

अफ्रीका में प्रैक्टिस से ज्यादा हुई शॉपिंग, क्या ऐसे जीतेंगे सीरीज?

पीटीआई के मुताबिक फिलेंडर ने कहा, ‘मुझे पता था कि विराट बहुत बड़ा विकेट है और उसे आउट करके हम जश्न मना रहे थे.' उन्होंने कहा कि भारत के सामने सिर्फ 208 रन का लक्ष्य था और उन्हें पता था कि तेज आक्रमण की जिम्मेदारी लेकर उन्हें टीम को अच्छी स्थिति में लाना होगा.

फिलेंडर ने कहा, ‘जब आपने सिर्फ 208 रन का लक्ष्य रखा हो तो किसी एक को जिम्मेदारी लेनी होती है. आप बाद के लिए रूक नहीं सकते क्योंकि हो सकता है कि बाद में मौका नहीं मिले.'

Advertisement

रहाणे की जगह रोहित को मौका दिए जाने पर कोहली ने दिया ये बयान

उन्होंने आर अश्विन का भी विकेट लिया जिसने 37 रन बनाकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की. भारत ने एक समय सात विकेट 82 रन पर गंवा दिए  थे, लेकिन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े.

फिलेंडर ने कहा, ‘आपको ऐसे समय में संयम रखने की जरूरत होती है. हमें पता था कि आखिरी तीन विकेट ले सकते हैं और जो टीम संयम रखेगी, वही जीतेगी. हमने वही किया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement