Advertisement

Virat Kohli, Ind Vs Sa: ‘जब मैं कप्तान बना तो हम नंबर 7 पर थे’, कोहली ने बताया कैसे टेस्ट में बेस्ट बनी टीम इंडिया

पीठ दर्द की वजह से विराट कोहली जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले थे. मीडिया के सामने आए विराट कोहली से उनकी कप्तानी पर भी बात की गई, इस दौरान विराट कोहली ने कहा कि जब वह टेस्ट कप्तान बने थे तब हम टेस्ट में नंबर-7 पर थे और आज हम काफी आगे आ गए हैं.

Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • भारत और अफ्रीका के बीच 11 से तीसरा टेस्ट
  • 'फास्ट बॉलर्स की वजह से हम टेस्ट में कामयाब'

Virat Kohli, Ind Vs Sa: टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की केपटाउन टेस्ट में प्लेइंग-11 में वापसी हो रही है. पीठ दर्द की वजह से विराट कोहली जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले थे. मीडिया के सामने आए विराट कोहली से उनकी कप्तानी पर भी बात की गई, इस दौरान विराट कोहली ने कहा कि जब वह टेस्ट कप्तान बने थे तब हम टेस्ट में नंबर-7 पर थे और आज हम काफी आगे आ गए हैं.

विराट कोहली ने कहा कि हम उस वक्त को देखते हैं, तो यकीन करना मुश्किल होता है कि जब मैं कप्तान बना तो हम नंबर सात पर थे. अब हम उसपर विश्वास नहीं करते हैं, क्योंकि लंबे वक्त से हम नंबर एक पर ही हैं. ये पूरी टीम की मेहनत का नज़रिया है.

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हां, मैंने एक प्लान टीम के सामने जरूर रखा. अपने पैशन के साथ हमने टेस्ट क्रिकेट में जोश भरने और मैच जीतने की पूरी कोशिश की. जिसकी वजह से हम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

कप्तान कोहली बोले कि वनडे, टी-20 काफी अलग हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग तरीके से चलता है. हमने टेस्ट टीम में बेहतरीन फास्ट बॉलिंग लाइनअप तैयार किया है, अब हमें सोचना पड़ता है कि किसे बाहर बैठाएं. हमारी टेस्ट टीम इसलिए ही बेहतर है, क्योंकि तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2014 में जब महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही विराट कोहली ने कप्तानी संभाली थी. उसके बाद से ही विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट टीम का बदलाव हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement