Advertisement

Virat Kohli Test Captaincy: ‘हर अच्छी चीज का अंत होता है’, कोहली पर BCCI ने जारी किया विस्तृत बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा रविवार को एक विस्तृत बयान जारी किया गया है. विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी है, बोर्ड ने उनके सफर के लिए विराट को शुभकामनाएं दी हैं.

Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
  • साउथ अफ्रीका में 1-2 से भारत ने गंवाई सीरीज
  • पहले ही छूट चुकी है टी-20, वनडे की कप्तानी

Virat Kohli Test Captaincy: साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर हर किसी को हैरान कर दिया है. भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली के इस फैसले का बीसीसीआई ने स्वागत किया है और इसे सिर्फ उनका ही निर्णय करार दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बोर्ड सचिव जय शाह ने शनिवार को ही विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया था और बतौर कप्तान उनके करियर पर बधाई दी थी.

लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली को लेकर विस्तार से बयान जारी किया गया है. BCCI ने अपने बयान में कहा है कि बोर्ड विराट कोहली को बतौर टेस्ट टीम के कप्तान उनके करियर पर बधाई देता है. BCCI और सेलेक्शन कमेटी विराट कोहली के इस फैसले का पूरी तरह सम्मान करते हैं. 

Advertisement

बीसीसीआई ने अपनी रिलीज़ में कहा, ‘विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेने के बाद विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैच में कप्तानी की, जिसमें 40 में जीत दर्ज की. इस दौरान विराट कोहली का जीत प्रतिशत 58.82 फीसदी रहा. विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज़ श्रीलंका में जीती थी.’

BCCI ने कहा कि विराट की अगुवाई में भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज़ दर्ज की, वेस्टइंडीज़ को हराया, टेस्ट में नंबर-1 का स्थान हासिल किया और टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. विराट कोहली ने घर में 31 मैच में कप्तानी की, इनमें 24 जीते और सिर्फ 2 मैच हारे. 


विराट कोहली को लेकर किसने क्या कहा?

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया है कि मैं विराट कोहली का उनके टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर योगदान के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. उनकी अगुवाई में भारत ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सफलता हासिल की है. यह उनका निजी निर्णय है और बीसीसीआई उसका सम्मान करता है. वह भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बने रहेंगे, नए कप्तान के साथ अपने बल्ले के दम पर टीम को आगे बढ़ाएंगे. हर अच्छी चीज़ का अंत होता है और ये काफी शानदार रहा. 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विराट कोहली के फैसले पर कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार कप्तानों में से एक रहे हैं. बतौर लीडर विराट कोहली का रिकॉर्ड अव्वल रहा है, भारत को टेस्ट में 40 जीत दर्ज करवाना इसकी गवाही देता है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की विदेशी धरती पर मिली ऐतिहासिक जीत में अगुवाई की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका जैसी जगहें शामिल हैं. 

आपको बता दें कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच पिछले कुछ वक्त से सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले जब विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, तब काफी विवाद हुआ था. विराट कोहली ने अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था, जिसके बाद सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने और चयनकर्ताओं ने विराट से ऐसा नहीं करने को कहा था और वर्ल्डकप तक इंतज़ार करने की बात कही थी.

हालांकि, विराट कोहली ने जब साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब उन्होंने कहा कि उनसे किसी ने भी कप्तानी ना छोड़ने की अपील नहीं की, मेरे फैसले को हर किसी ने खुशी-खुशी स्वीकार किया. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले ही बोर्ड ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था. 

Advertisement

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement