Advertisement

Virat Kohli Test Captaincy: 'कप्तानी खतरे में होती है, तो पहले ही फैसला ले लेते हैं कोहली', पूर्व क्रिकेटर का बयान

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसला क्रिकेट जगत में बहस का विषय बन चुका है. जहां फैंस एवं दिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली के कप्तानी कार्यकाल को याद करे हैं.

Kohli (getty) Kohli (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • विराट ने दिया था टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा
  • कोहली को लेकर संजय मांजरेकर ने दी प्रतिक्रिया

Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसला क्रिकेट जगत में बहस का विषय बन चुका है. जहां फैंस एवं दिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली के कप्तानी कार्यकाल को याद करे हैं. वहीं कुछ क्रिकेट विश्लेषक इस अप्रत्याशित निर्णय के पीछे के कारण को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि वह इतने कम समय में विराट कोहली के सभी प्रारूपों में कप्तानी की भूमिका से बाहर निकलते हुए देखकर हैरान हैं. 

Advertisement

मांजरेकर ने कहा, 'यह बहुत कम समय में एक-एक करके आया है. पहले सफेद गेंद की कप्तानी और आईपीएल कप्तानी छोड़ी. अब टेस्ट कप्तानी छोड़ना अप्रत्याशित रहा है लेकिन यह दिलचस्प है कि महत्वपूर्ण पदो से जुड़े हुए तीनों इस्तीफे इतनी जल्दी आए हैं. मुझे लगता है किसी तरह वह खुद को कप्तान के रूप में बरकरार रखने की कोशिश करते हैं. जब उन्हें लगता है कि उसकी कप्तानी खतरे में है, तो वह छोड़ देते है.'

मांजरेकर ने बताया, 'विराट कोहली के लिए चीजें बदल रही थी जिससे वह असहज हो गए थे. जब अनिल कुंबले कोच थे तो वह असहज थे और फिर शास्त्री एवं सपोर्ट स्टाफ के आने के बाद उन्होंने सहज महसूस किया. नए कोच (राहुल द्रविड़) शास्त्री जैसे नहीं हैं. ऐसे में कोहली को इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि उन्हें किस प्रकार का सपोर्ट मिलने वाला है.'

Advertisement

मांजरेकर ने आगे कहा, 'बीसीसीआई में परिवर्तन का भी इन सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं से कुछ लेना-देना है,  जो विराट ने ली है. स्पष्ट तौर पर एक ऐसा व्यक्ति जो खुद को अपने कंफर्ट जोन से बाहर पाता है. व्यक्तिगत रूप से उनकी बल्लेबाजी अपने सर्वश्रेष्ठ टच में नहीं है. इस पर सबों की निगाहें हैं. वह इस समय अच्छी जगह पर नहीं है. ये सभी भावनात्मक निर्णय हैं जिन्हें कोई भी समझ सकता है.'

 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement