Advertisement

कोहली के फोटो पर फैंस का कमेंट, 'TV बंद कर दो कुंबले आ रहा है'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम के अंदर झांक रहे हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच भले ही बारिश के कारण धुल गया हो. लेकिन ट्विटर पर फैंस ने मस्ती- मजाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम के अंदर झांक रहे हैं.

बारिश के कारण जब मैच रुका हुआ था, तब विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम के अंदर देखकर मौज-मस्ती करने का मौका मिल गया. हालांकि यह किसी को नहीं पता कि आखिरकार हुआ क्या था, लेकिन ट्विटर पर फैंस इस तस्वीर पर अपने हिसाब के कमेंट करने लगे.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार देर रात खेला गया पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपयारों ने मैच रद्द करने का फैसला किया.

क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में जिस समय बारिश शुरू हुई, उस समय भारत बल्लेबाजी कर रहा था. उसने 39.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 199 रन बना लिए थे. भारत की ओर से शिखर धवन ने 87 तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 62 रनों की शानदार पारी खेली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement