Advertisement

Virat kohli vs James anderson: फिर नहीं दिखेगी एंडरसन-कोहली की जंग? टेस्ट में रही है दिलचस्प लड़ाई

इंग्लिश फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 657 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. ओवरऑल लिस्ट में एंडरसन तीसरे गेंदबाज हैं...

Virat kohli vs James anderson (Twitter) Virat kohli vs James anderson (Twitter)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • एंडरसन इस साल 30 जुलाई को 40 साल के होंगे
  • अगले वर्ल्ड कप तक इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच नहीं है

Virat kohli vs James anderson: क्रिकेट में किसी बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच हमेशा रोमांचक जंग देखने को मिलती है. मगर यह जंग यदि लंबी चले, तो फैन्स को और भी ज्यादा मजा आता है. ऐसा ही कुछ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हमेशा शानदार जंग देखने को मिली है. 

मगर फैन्स के लिए एक बुरी खबर यह भी है कि अब ये कोहली और एंडरसन के बीच जंग शायद ही फिर कभी देखने को मिलेगी. इसका कारण है कि अब जेम्स एंडरसन इसी महीने यानी 30 जुलाई को 40 साल के हो जाएंगे.

Advertisement

ऐसे में बेहद कम उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ अगला टेस्ट मैच खेल पाएंगे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल वनडे वर्ल्ड कप तक कोई टेस्ट मैच शेड्यूल नहीं है. तब तक एंडरसन 41 साल के होने को आ जाएंगे.

एंडरसन ने कोहली को 7 बार आउट किया

बता दें कि कोहली और एंडरसन जब भी आमने-सामने आए हैं, तब दोनों के बीच बराबरी की जंग देखने को मिली है. अब तक करियर में एंडरसन ने कोहली के सामने 710 बॉल डाली हैं, जिस पर कोहली ने 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 39 चौके जमाए. वहीं, इस टक्कर में एंडरसन ने कोहली को 7 बार अपना शिकार बनाया है.

एंडरसन के खिलाफ विराट कोहली

रन - 305
बॉल - 710
आउट - 7
औसत - 43.57
चौके - 39

Advertisement

एंडरसन 2014 में कोहली पर ज्यादा भारी रहे

टेस्ट क्रिकेट में कोहली और एंडरसन दोनों एक-दूसरे के खिलाफ 2012 में आमने-सामने आए थे. उस साल एंडरसन ने एक बार कोहली को शिकार बनाया था. इसके बाद एंडरसन 2014 में कोहली पर सबसे ज्यादा भारी पड़े थे.

उस साल सिर्फ 50 बॉल डालकर एंडरसन ने कोहली को 4 बार शिकार बनाया था. फिर 2021 में एंडरसन ने कोहली को दो बार आउट किया. इसके अलावा किसी भी सीजन में कोहली को शिकार नहीं बना सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement