Advertisement

Kohli vs Rohit: बतौर वनडे कप्तान कोहली और धोनी पर भारी रहे हैं रोहित, तीसरे वर्ल्ड कप खिताब की उम्मीद बेकार नहीं

BCCI ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दे दी है. बोर्ड ने यह फैसला 2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया. भारतीय कप्तानों के रिकॉर्ड को देखें को रोहित शर्मा का नाम विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से भी ऊपर है...

Virat kohli vs Rohit sharma ODI (Twitter) Virat kohli vs Rohit sharma ODI (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया
  • रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के नए कप्तान

Kohli vs Rohit: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव करते हुए विराट कोहली से कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दे दी है. बोर्ड ने यह फैसला 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया है. यानी बीसीसीआई ने अब तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्हें रोहित शर्मा से काफी उम्मीदे हैं. यदि रोहित का बतौर वनडे कप्तान रिकॉर्ड देखा जाए, तो बोर्ड और फैंस की उम्मीदें बेकार नहीं हैं.

Advertisement

दरअसल, अब तक के भारतीय कप्तानों के रिकॉर्ड (10+ मैच) को देखें को रोहित शर्मा का नाम विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से भी ऊपर है. रोहित ने कुछ-कुछ मौकों पर कुल 10 वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें 8 मैच जीते हैं. यानी उनका जीत का प्रतिशत 80 रहा है.

बतौर कप्तान कोहली और धोनी का रिकॉर्ड

वहीं, विराट कोहली ने 95 वनडे में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें से 65 मैच में जीत हासिल की. इस लिहाज से उनका जीत का प्रतिशत 70.43 का रहा है. इसी के साथ वे रोहित के बाद दूसरे सफल कप्तान माने जा सकते हैं. वहीं, 2011 में दूसरा वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. धोनी की कप्तानी में टीम ने 200 में से 110 मैच जीते हैं. उनका प्रतिशत 59.52 का रहा है.

Advertisement

एक नजर में रोहित की वनडे कप्तानी 

  • रोहित को सबसे पहले टीम की कप्तानी दिसंबर 2017 में श्रीलंका दौरे पर मिली थी. तब 3 वनडे की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी.
  • इसके बाद सितंबर 2018 में हुए एशिया कप में भी रोहित ने ही कप्तानी की थी. तब भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी.
  • एशिया कप में भारतीय टीम ने अपने सभी 5 मैच जीते थे. फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था. 
  • फिर न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 वनडे खेले, जिसमें से एक जीता और एक हारा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement