Advertisement

Team India Captaincy, Virat Kohli Vs Rohit Sharma: ...जब रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे विराट कोहली, अब कप्तानी खुद धो बैठे हाथ!

बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे टीम की उप-कप्तानी वापस ले ली है. अब वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा बन गए हैं. दोनों के बीच लंबे वक्त से अनबन की खबरें आती रही हैं, एक वक्त ऐसा भी आया था जब ऐसा पता चला था कि विराट कोहली ने रोहित को उप-कप्तानी से हटाने की अपील की थी.

Virat Kohli & Rohit Sharma (Getty) Virat Kohli & Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • रोहित को उपकप्तानी से हटाने का प्रस्ताव लाए थे विराट
  • रोहित की जगह पंत या राहुल को उपकप्तान बनाना चाहते थे
  • रोहित बने टीम इंडिया के अगले वनडे और टी-20 कप्तान

Team India Captaincy, Virat Kohli Vs Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टी-20 में कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद यह लगभग साफ हो गया था कि वनडे में भी उनकी कप्तानी के दिन ज्यादा नहीं थे. लगातार बड़े टूर्नामेंट में हार के बाद टीम इंडिया के सीमित ओवरों की क्रिकेट में नए कप्तान का फॉर्मूला अपनाया जाना आसान नजर आ रहा था. दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के हाथों में दे दी है. इस बात की पुष्टि भी खुद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 2 दिन पहले की है. 

Advertisement

सौरव गांगुली के मुताबिक, विराट से टी-20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया गया था लेकिन वो इस बात को नहीं माने और कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सेलेक्टर्स ने फैसला लेते हुए साीमित ओवरों की क्रिकेट में एक ही कप्तान रखने का फैसला किया. इसी वजह से रोहित शर्मा को एकसाथ टी-20 और वनडे टीम की कमान सौंप दी गई.

विराट और रोहित शर्मा के बीच लंबे समय से अनबन की खबरें बाहर आती रहीं है. कुछ महीनों ये सामने आया था कि विराट कोहली ने BCCI और चयनकर्ताओं के सामने रोहित शर्मा को भारतीय वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान पद से हटाने की मांग रखी थी. 

ये भी पढ़ें: शेन वॉर्न ने बताए मौजूदा वक्त के 5 बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज, कोहली भी शामिल लेकिन... 

रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे विराट!

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने रोहित शर्मा की उम्र का हवाला देते हुए यह मांग रखी थी कि रोहित की जगह केएल राहुल या ऋषभ पंत में से किसी को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया जाए. यह मांग बोर्ड के सदस्यों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. बोर्ड के सदस्यों और सेलेक्टर्स ने इस मांग को सिरे से नकार दिया था. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए 5 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीते हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशिया कप में भी जीत दिलाई थी. 

सेलेक्टर्स और बोर्ड को विराट के इस प्रस्ताव से काफी नाराजगी भी हुई थी. बोर्ड को यह विराट का यह प्रस्ताव असल उत्तराधिकारी न चाहने वाला लगा. बतौर वनडे और टी-20 कप्तान विराट कोहली ने कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है और अहम मुकाबलों में विराट कोहली के गलत निर्णयों से टीम इंडिया को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है. उस वक्त बोर्ड के कई लोगों का मानना था कि रोहित शर्मा टीम को एक बेहतर नेतृत्व दे सकते हैं जो आज फैसले के रूप में हमारे सामने है. 

लगातार सामने आती रही हैं विराट बनाम रोहित की खबरें

विराट और रोहित के बीच अनबन की खबरें काफी लंबे समय से आती रही हैं, इसके पहले विराट और रोहित के बीच तकरार पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी हमारे सामने थी जब रोहित को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में नहीं चुना गया था और काफी लंबे समय तक बोर्ड इस फैसले को साफ नहीं कर सका था. कप्तान कोहली ने भी मीडिया में आकर यह बयान दिया था कि उन्हें रोहित की चोट और सेलेक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. विराट का यह बयान काफी विवादों में आया था. 

Advertisement

अब रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे और टी-20 का कप्तान नियु्क्त किया गया है, रोहित के सामने भी 2023 विश्व कप से पहले बेहतरीन खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार करने की चुनौती होगी. BCCI ने पिछले ICC Tournaments में हार को गंभीरता से लेते हुए रोहित को कप्तानी सौंपने का फैसला किया है. कोच राहुल द्रविड़ और नए वनडे/टी-20 कप्तान रोहित के सामने 2 बड़े टूर्नामेंट्स सामने हैं, इसमें भारतीय फैंस को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement