Advertisement

Virat Kohli Wicket: कोहली आए और गए...वाइड जाती बॉल को छेड़ बैठे, खाता भी नहीं खोल पाए किंग

विराट कोहली की किस्मत ने एक बार फिऱ धोखा दिया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए और बुरा दौर फिर जारी रहा.

Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • वनडे सीरीज में विराट कोहली की खराब फॉर्म
  • तीसरे मैच में ज़ीरो पर ही आउट होकर लौटे

Virat Kohli Wicket: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म और किस्मत लगातार चल रही है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरुआती दो मैच में फेल रहने वाले विराट कोहली से तीसरे मैच में कुछ कमाल की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह खाता भी नहीं खोल पाए. 

अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच रोहित शर्मा ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया, उसके बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आए. लेकिन अपनी दूसरी बॉल पर ही वह वाइड जाती बॉल को छेड़ बैठे और कैच सीधे विकेटकीपर के हाथ में चली गई.

Advertisement

भुलाने वाली रही ये सीरीज़

विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ भुलाने वाली ही रही, पहले मैच में वह सिर्फ 8 रन बना पाए, दूसरे मैच में भी 18 रन पर आउट हो गए और अब तीसरे मैच में तो खाता भी नहीं खोल सके. कप्तानी जाने के बाद विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा के अंडर में खेल रहे हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज भी किस्मत ने उनका साथ इस बार नहीं दिया. 

विराट कोहली का वनडे क्रिकेट करियर में ये 15वां शून्य है, जबकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वह तीसरी बार जीरो पर आउट हुए हैं. भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने की लिस्ट में विराट का नाम सातवें नंबर पर है, नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं जो अपने करियर में 20 बार जीरो पर आउट हुए हैं.   

सुनील गावस्कर ने भी उठाए सवाल

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कमेंट्री के दौरान कहा कि कोई भी खिलाड़ी इतना अनलकी कैसे हो सकता है, क्योंकि ये बॉल अगर वो नहीं छेड़ते तो आसानी से वाइड जा सकती थी. लेकिन लेग साइड में शॉट खेलने के चक्कर में विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement