Advertisement

Virat Kohli Wicket, Ind Vs Sa: ‘ये तो शुरू होते ही खत्म’, कोहली हुए जीरो पर OUT, ट्रेंड करने लगा ‘Duck’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में ज़ीरो पर आउट हो गए. विराट कोहली पांचवीें बॉल पर ही अपना विकेट दे बैठे, इसके बाद सोशल मीडिया पर डक ट्रेंड करने लगा.

Virat Kohli Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • दूसरे वनडे मैच में फेल हुए विराट कोहली
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए

Virat Kohli Wicket, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला जारी है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, भारत को अच्छी शुरुआत भी मिली. लेकिन फैन्स को जिसका इंतज़ार था वो नहीं हो सका. विराट कोहली को बल्ला एक बार फिर दगा दे गया और वह ज़ीरो के स्कोर पर ही आउट हुए. 

विराट कोहली अपनी पारी की पांचवीं बॉल पर ही एक आसान-सा कैच थमा बैठे. विराट कोहली के वनडे करियर में ये 14वां शून्य है. विराट के इस फेलियर के बाद सोशल मीडिया पर तुरंत ही DUCK ट्रेंड करने लगा. कोहली के विकेट पर अलग-अलग मीम्स भी बनने लगे. 

कुछ लोगों ने लिखा कि विराट के फैन्स तो शतक का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन किंग कोहली ने सिर्फ एक ज़ीरो ही स्कोर किया. जबकि कुछ यूज़र्स ने लिखा कि विराट कोहली शतक बनाने से सिर्फ 100 रन से चूक गए.

Advertisement


बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक साल 2019 में निकला था. उसके बाद से विराट कोहली एक अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए तरस रहे हैं. हालांकि, वनडे में खेली गई पिछली कुछ पारियों में विराट कोहली ने लगातार अर्धशतक जड़े हैं लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना रहे हैं.

 

 


विराट कोहली ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार 51 रन बनाए थे, तब शिखर धवन के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया था. हालांकि, दूसरे वनडे में ऐसा नहीं हो पाया. टीम इंडिया पहला वनडे हार गई थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement