Advertisement

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बीच में भारत लौटेंगे कप्तान कोहली, ये है वजह

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के बाद घर लौट आएंगे. जनवरी में कोहली पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आएंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है, लेकिन वह वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.

Team India Team India
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव
  • विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद लौटेंगे भारत
  • रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के बाद घर लौट आएंगे. जनवरी में कोहली पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आएंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है, लेकिन वह वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.

IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती की जगह सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया गया है.  कोहली के टीम से हटने से लोकेश राहुल को भारतीय टीम में मध्यक्रम में जगह मिल सकती है. कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं. 

Advertisement

कोहली की कमी मध्यक्रम में खलेगी

चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज के मैच एडिलेड (डे नाइट, 17 से 21 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर), सिडनी (सात से 11 जनवरी 2021) और ब्रिसबेन (15 से 19 जनवरी) में आयोजित किए जाएंगे. टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ हैं, ऐसे में टीम को कोहली की कमी मध्यक्रम में खलेगी. बीसीसीआई भारतीय टीम के साथ रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज रही है.

मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर उतरने के बाद रोहित की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की उम्मीद बढ़ गई है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम में किए गए बदलाव को लेकर सोमवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस पर निगरानी रख रही थी और इस मेडिकल टीम ने चयन समिति को उनकी फिटनेस के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

रोहित शर्मा से विचार-विमर्श करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है ताकि वह अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर सकें. रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है.

भारतीय टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी. नटराजन.

भारतीय वनडे टीम 
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर).

भारतीय टेस्ट टीम 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement