Advertisement

Yuvraj Singh Birthday: कोहली ने अलग अंदाज में दी युवराज को बर्थडे बधाई, श्रीलंका दौरे का चौंकाने वाला खुलासा भी किया

युवराज सिंह रविवार को 40 साल के हो गए हैं. विराट कोहली ने उन्हें एक अलग ही अंदाज में बधाई दी है. कोहली ने वीडियो मैसेज में कहा कि हम दोनों ही पंजाबी हैं. हमें खाने और पहने से लेकर लगभग हर चीज एक जैसी ही पसंद है....

Virat Kohli with Yuvraj Singh (File Photo) Virat Kohli with Yuvraj Singh (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • युवराज सिंह 40 साल के हुए
  • विराट कोहली ने उन्हें बधाई दी
  • कोहली ने वीडियो मैसेज शेयर किया

Yuvraj Singh Birthday: भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता स्टार युवराज सिंह रविवार (12 दिसंबर) को 40 साल के हो गए हैं. इस मौके पर विराट कोहली ने उन्हें एक अलग ही अंदाज में बधाई दी है. कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संदेश शेयर किया है. इसमें कहा है कि हम दोनों ही पंजाबी हैं. हमें खाने और पहने से लेकर लगभग हर चीज एक जैसी ही पसंद है.

Advertisement

33 साल के विराट कोहली ने वीडियो मैसेज में कहा कि मैं अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलकर टीम इंडिया में आया था. उन्होंने मेरा बहुत ही अच्छे से स्वागत किया और मुझे कम्फर्टेबल महसूस कराया. उन्होंने मेरे साथ काफी मजाक मस्ती भी शुरू कर दी थी. हम खाने में भी लगभग एक जैसी ही चीजें पसंद करते थे.

इतना हंसाया कि फर्श पर गिर पड़े

कोहली ने कहा कि हम दोनों ही पंजाबी हैं. पंजाबी गाने पसंद करते हैं. अच्छे कपड़े, जूते और बाकी चीजें भी अच्छी ही पसंद करते हैं. हमारे बीच काफी चीजें कॉमन हैं. अपनी बात के दौरान कोहली ने एक खुलासा करते हुए कहा कि एक बार युवराज ने अपनी बातों से सभी को इतना हंसाया कि वे हंसते-हंसते फर्श पर गिर गए थे.

कोलंबो साइकिल से जाया करते थे

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम बाहर घूमने जाया करते थे और साथ में कुछ शॉपिंग भी किया करते थे. मेरा मतलब ग्रुप में जाते थे. हमारे बीच काफी समानताएं हैं. मुझे याद है कि हम एक बार दांबुला में थे. मैच से पहले कुछ छुट्टियों का समय था. वे सुबह 3 या 3.30 बजे उठते और हम साथ में कोलंबो साइकिल से जाया करते थे. मुझे अच्छी तरह याद है हम सब हंसते-हंसते गिर जाया करते थे, क्योंकि यह बहुत ही अजीब और चौंकाने वाली बात थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement