
Yuvraj Singh Birthday: भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता स्टार युवराज सिंह रविवार (12 दिसंबर) को 40 साल के हो गए हैं. इस मौके पर विराट कोहली ने उन्हें एक अलग ही अंदाज में बधाई दी है. कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संदेश शेयर किया है. इसमें कहा है कि हम दोनों ही पंजाबी हैं. हमें खाने और पहने से लेकर लगभग हर चीज एक जैसी ही पसंद है.
33 साल के विराट कोहली ने वीडियो मैसेज में कहा कि मैं अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलकर टीम इंडिया में आया था. उन्होंने मेरा बहुत ही अच्छे से स्वागत किया और मुझे कम्फर्टेबल महसूस कराया. उन्होंने मेरे साथ काफी मजाक मस्ती भी शुरू कर दी थी. हम खाने में भी लगभग एक जैसी ही चीजें पसंद करते थे.
इतना हंसाया कि फर्श पर गिर पड़े
कोहली ने कहा कि हम दोनों ही पंजाबी हैं. पंजाबी गाने पसंद करते हैं. अच्छे कपड़े, जूते और बाकी चीजें भी अच्छी ही पसंद करते हैं. हमारे बीच काफी चीजें कॉमन हैं. अपनी बात के दौरान कोहली ने एक खुलासा करते हुए कहा कि एक बार युवराज ने अपनी बातों से सभी को इतना हंसाया कि वे हंसते-हंसते फर्श पर गिर गए थे.
कोलंबो साइकिल से जाया करते थे
उन्होंने कहा कि हम बाहर घूमने जाया करते थे और साथ में कुछ शॉपिंग भी किया करते थे. मेरा मतलब ग्रुप में जाते थे. हमारे बीच काफी समानताएं हैं. मुझे याद है कि हम एक बार दांबुला में थे. मैच से पहले कुछ छुट्टियों का समय था. वे सुबह 3 या 3.30 बजे उठते और हम साथ में कोलंबो साइकिल से जाया करते थे. मुझे अच्छी तरह याद है हम सब हंसते-हंसते गिर जाया करते थे, क्योंकि यह बहुत ही अजीब और चौंकाने वाली बात थी.