Advertisement

PM मोदी की अपील के बावजूद विराट कोहली नहीं करेंगे वोट, ये है वजह

विराट कोहली मौजूदा लोकसभा 2019 के आम चुनावों में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उनसे अपील की थी कि वे वोट देने जाएं.

Narendra Modi and Virat Kohli Narendra Modi and Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष नेताओं से अपील की थी कि वे वोट देने जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि वे आइकन हैं और वे 130 करोड़ भारतीयों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. उनमें से एक भारत के तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली शामिल हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि विराट कोहली मौजूदा लोकसभा 2019 के आम चुनावों में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे.

Advertisement

विराट कोहली मुंबई से मतदान करना चाहते थे, जहां से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वोट देती हैं. विराट कोहली ने ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए वोट देने के लिए आवेदन किया. हालांकि इसमें एकमात्र बाधा यह थी कि विराट कोहली को आवेदन करने में बहुत देर हो चुकी थी. 30 मार्च को वोटिंग सूची में जिन मतदाताओं का वोटिंग कार्ड या नाम नहीं था, उनके लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था. हालांकि विराट कोहली ने 7 अप्रैल को ही आवेदन किया था, जिसके लिए आवेदन करने में पहले ही बहुत देर हो चुकी थी.

चुनाव आयोग के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'विराट कोहली का आवेदन प्राप्त हो गया है. हालांकि हमने इसे लंबित रखा है. वह वर्तमान लोकसभा चुनावों के लिए मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि बहुत देर हो चुकी है. इसलिए हमारे पास उनका आवेदन होल्ड पर रखा है. अगले चुनाव के लिए उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा.' अधिकारी ने कहा, 'विराट मुंबई में अपने निवास वर्ली से अपना नाम मतदान सूची में दर्ज कराना चाहते थे.'

Advertisement

विराट कोहली की टीम ने अपना नाम वोटिंग लिस्ट में दर्ज करवाने की भरपूर कोशिश की. चुनाव आयोग के कार्यालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उनकी टीम ने कई कॉल किए और उनका नाम वोटिंग सूची में दर्ज करने की बहुत कोशिश की. हालांकि हमने उन्हें समझा दिया कि वे पहले ही समय सीमा से चूक गए हैं.' विराट कोहली की हताशा को भी समझा जाता है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद विराट कोहली को वोट देने के लिए कहा था.

इसलिए ऐसा लगता है कि विराट कोहली किसी भी तरह से मतदान करना चाहते हैं, लेकिन सत्य यह है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च को विराट कोहली से अपील की थी. आवेदन करने का अंतिम दिन 30 मार्च था. हालांकि उन्होंने केवल 7 अप्रैल को आवेदन किया था. दिलचस्प बात यह है कि अनुष्का शर्मा और उनका परिवार मतदाता हैं और उनके नाम मतदान सूची में हैं, लेकिन विराट कोहली मतदान नहीं कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement