Advertisement

Ind vs Eng: रूट के आउट होने की खुशी में कोहली ने ब्रेट ली की तरह जड़े ताबड़तोड़ 'पंच', VIDEO

भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझते नजर आए. पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान जो रूट का बल्ला भी नहीं चला और वो 17 रन बनाकर आउट हुए. 

विराट कोहली और आर अश्विन विराट कोहली और आर अश्विन
aajtak.in
  • अहमदाबाद ,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST
  • इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमटी
  • कप्तान जो रूट ने बनाए 17 रन
  • कोहली ने ब्रेट ली की तरह मनाया जश्न

अहमदाबाद में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई. भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझते नजर आए. पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान जो रूट का बल्ला भी नहीं चला और वो 17 रन बनाकर आउट हुए. 

रूट को रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया. जो रूट के आउट होते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली का जश्न देखने वाला था. वह काफी जोश में नजर आए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की स्टाइल में जश्न मनाया. विराट ने तीन बार मैदान की तरफ पंच किया. ब्रैट ली विकेट लेने के बाद कुछ ऐसा ही जश्न मनाते थे. विराट का यह जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

ऐसे आउट हुए रूट 

पारी का 22वें ओवर आर अश्विन कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हई और टर्न हुई.  रूट ने गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने का फैसला किया और यहीं वह चूक कर गए. गेंद रूट के पिछले पैर पर लगी. अश्निन और क्लोज-इन फील्डर्स ने अपील की और मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया. रूट ने इसके बाद DRS लिया. बॉल ट्रैकर में साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही है. मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा. 

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रनों पर समेट दिया है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है. वो इससे पहले साल 1971 में द ओवल में 101, 1981 में मुंबई में खेले गए मुकाबले में 102 और 1986 में लीड्स में 102 रनों पर आउट हो चुकी है. 

Advertisement

अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने छह, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया.

दोनों टीमें इस प्रकार

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement