Advertisement

कोहली का बल्ला फिर फ्लॉप, कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बनाए 9 रन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कोहली ईडन गार्डन्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई.

विराट कोहली नौ रन बनाकर हुए आउट विराट कोहली नौ रन बनाकर हुए आउट
अमित रायकवार/अतीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कोहली ईडन गार्डन्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई.

कोहली का खराब प्रदर्शन
कोहली ने अपनी पिछली पांच पारियों में सिर्फ 43 रन ही बनाए हैं और तो और, जुलाई में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एंटिगा टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जमाने के बाद वो सिर्फ एक बार 20 रन के आंकड़े के पर पहुंच पाए हैं. कोलकाता को मिलाकर पिछली छह पारियों में उनका स्कोर 44, 3, 4, 9, 18, 9 रहा है.

Advertisement

कोलकाता में सिर्फ 9 रन बनाकर हुए आउट
कोहली का मानना है कि 'फॉर्म जैसी कोई चीज नहीं होती' लेकिन उनका लगातार असफल होना टीम मैनेजेमेंट के पसीने ज़रूर छुड़ा रहा होगा. शुक्रवार को जब वो क्रीज़ पर पहुंचे तो भारत सिर्फ 28 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुका था. शिखर धवन और मुरली विजय के आउट होने के बाद टीम इंडिया को एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी. दूसरे एंड पर चेतेश्वर पुजारा संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन विराट ने 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एक खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवा दिया.

'फॉर्म जैसी कोई चीज नहीं होती'
गुरूवार को मैच से पहले जब विराट से उनके खराब फॉर्म के बारे में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता फॉर्म जैसी कोई कोई चीज़ होती है. मैच के दिन मानसिक रूप से आप किस तरह महसूस कर रहे हैं सब उसपर निर्भर करता है. चाहे रन बन रहे हों या नहीं, अपनी सोच को सही रखना मायने रखता है. हर बार रन नहीं बनेंगे ये भी एक सच्चाई है इसीलिए मैं फॉर्म के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरे लिए पूरी तैयारी करके मैदान में उतरना ज़्यादा मायने रखता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement