Advertisement

PAK गेंदबाज की इस हरकत पर भारतीय बल्लेबाज ने दिया ये जवाब

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

 भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज आए और गए लेकिन वीरू जैसा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है, जो मैच की पहली ही गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू कर देते थे.

वीरू जब क्रीज पर उतरते थे तो वह विरोधी गेंदबाज के लिए खौफ बन जाते थे और गेंदबाज की जरा सी भी कमजोर गेंद को सीमा रेखा से पार भेजने से नहीं चूकते थे. वीरू के करियर के दौरान उनके और पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती थी. इन दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई बार कड़ी टक्कर देखने को मिली है.

Advertisement

साल 2004 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर एक मैच में वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर आमने-सामने थे. वीरू की बल्लेबाजी के दौरान शोएब अख्तर जानबूझ कर उन्हें परेशान के लिए हर गेंद के बाद कह रहे थे, 'चौका मार के दिखा, चौका मार के दिखा.' शोएब के बार-बार ऐसा कहने पर सहवाग ने भी जबरदस्त जवाब देते हुए अख्तर से कहा, कि 'तू बॉलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है.' वहीं जुबान से जवाब देने के बाद सहवाग ने अख्तर की इस बात का जवाब अपने बल्ले से चौका लगाकर भी दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement