Advertisement

वीरू को 'बीवीजी' बुलाती हैं राजा, फिर भी आरती को लेकर ये बोले सहवाग

सहवाग ने पत्नी आरती के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है. इसमें वह एक सोफे पर बैठे हैं और उनकी पत्नी बगल में बैठी हैं. इस तस्वीर को अब तक करीब 1600 लोग रिट्वीट कर चुके हैं.

वीरेंद्र सहवाग पत्नी आरती के साथ वीरेंद्र सहवाग पत्नी आरती के साथ
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर से पत्नी आरती को लेकर मजाक किया है. उन्होंने अपनी पत्नी आरती के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बीवीजी मुझे राजा बुलाती है. ये एक तरह से शतरंज जैसा है. राजा सिर्फ एक ही कदम चल सकता है जबकि रानी जो चाहे कर सकती है. इस पोस्ट के साथ सहवाग ने पत्नी आरती के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की है. इसमें वह एक सोफे पर बैठे हैं और उनकी पत्नी बगल में बैठी हैं. इस तस्वीर को अब तक करीब 1600 लोग रिट्वीट कर चुके हैं.

Advertisement

यह कोई पहला मौका नहीं है जब वीरू ने कोई मजाकिया ट्वीट किया हो. इससे पहले रविवार को भारत-पाक मैच में कमेंट्री के दौरान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन पर चुटकी ली थी. जिसके बाद उन्होंने बदला लेते हुए सोमवार को गांगुली और वॉर्न की एक तस्वीर अपलोड की जो काफी चर्चा में रही.

सहवाग ने दो तस्वीरें ट्वीट की , एक में सौरव गांगुली फर्श पर लेटे हुए हैं और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न सोफा पर सो रहे हैं. इन दोनों तस्वीरों को ट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा, 'हम अपना भविष्य अपने सपनों से लिखते हैं, और ये दो महान खिलाड़ी अपने सपनों का पीछा कर रहे हैं. सोने का मजा...'

सहवाग के इस ट्वीट को शेन वार्न से रिट्वीट किया और लिखा , 'हा...हा...! बारिश ब्रेक के दौरान मुझे मिला.' यहां शेन वार्न सोने का मजा लेने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि सहवाग ने कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति इंटरव्यू लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement