Advertisement

वीरू ने फिर साधा निशाना- कोहली की गलतियां बताने वाला कोई खिलाड़ी टीम में नहीं

सहवाग ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज़रुर कोहली को सलाह देते होंगे. उन्होंने कहा कि अगर टीम में कोई मतभेद हैं तो सपोर्ट स्टाफ़ सहित सबको बैठकर इसे दूर करने चाहिए.

कोहली-सहवाग (फाइल फोटो) कोहली-सहवाग (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिर से कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. सहवाग ने कहा कि मौजूदा वक्त में कोई भी ऐसा खिलाड़ी टीम में नहीं है जो भारतीय कप्तान के सामने सिर उठाकर खड़ा हो सके और मैदान पर उन्हें उनकी गलती बता सके.

वीरू ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मैदान पर उन्हें उनकी गलतियां बता सके.’उन्होंने कहा, ‘हर टीम में चार पांच ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोक सके. अभी कोई भी ऐसा नहीं है जो कोहली को ग़लत फ़ैसला करने पर रोके या टोके.’

Advertisement

सहवाग ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज़रूर कोहली को सलाह देते होंगे. उन्होंने कहा कि अगर टीम में कोई मतभेद हैं तो सपोर्ट स्टाफ़ सहित सबको बैठकर इसे दूर करना चाहिए. कोहली पर ये वीरू का पहला हमला नहीं है इससे पहले भी कई बार सहवाग कप्तान कोहली को निशाने पर ले चुके हैं.

टीम चयन पर सवाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में टीम चयन को लेकर भी सहवाग ने कप्तान कोहली पर सवाल उठाए थे. तब पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में असफल रहते हैं, तो उन्हें खुद को अंतिम एकादश से बाहर कर देना चाहिए.

सहवाग ने यह तंज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और भुवनेश्वर को टीम से बाहर करने पर किया था. पहले टेस्ट में असफल रहने की वजह से ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को दूसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उनकी जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement