Advertisement

गिफ्ट भूटान के प्रिंस को मिला, पर मोदी को थैंक्स विश्वनाथन आनंद ने कहा

विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट किया, भूटान के प्रिंस को चेस गिफ्ट करने का आइडिया शानदार है. एक छोटे बच्चे के दिमाग और सोशल स्किल के विकास के लिए यह एक शानदार खेल है. थैंक्यू.

विश्वनाथन आनंद ने किया मोदी को थैंक्यू विश्वनाथन आनंद ने किया मोदी को थैंक्यू
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के नन्हे प्रिंस जिग्मे नामग्याल वांगचुक को तोहफे में एक फुटबॉल और चेस दिया है. भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने PM मोदी के इस कदम की तारीफ की है.

विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट किया, भूटान के प्रिंस को चेस गिफ्ट करने का आइडिया शानदार है. एक छोटे बच्चे के दिमाग और सोशल स्किल के विकास के लिए यह एक शानदार खेल है. थैंक्यू.

Advertisement
आपको बता दें कि बुधवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. PMO की ओर से मुलाकात का एक वीडियो साझा किया गया था. जिसमें पीएम मोदी नन्हे राजकुमार के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मोदी अपने हाथ में फुटबॉल घुमाते हुए नन्हे प्रिंस को दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने नन्हे राजकुमार को फीफा अंडर-17 का फुटबॉल और शतरंज गिफ्ट किया. भूटान के राजा ने राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात की. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजकुमार को गिफ्ट दिया. गिफ्ट पाकर नन्हे राजकुमार बहुत ही खुश नजर आए. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत और भूटान की सुरक्षा चिंता अविभाज्य और पारस्परिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement