
VVS Laxman, NCA Head: भारतीय क्रिकेट इस वक्त एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है, तीन दिग्गज क्रिकेटर इस वक्त तीन अहम पदों पर विराजमान हैं. राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बने तो वीवीएस लक्ष्मण अब नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड बनने जा रहे हैं. वहीं, सौरव गांगुली पहले से ही BCCI के चीफ हैं.
एनसीए के नए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही है. सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट अब सुरक्षित हाथों में है, क्योंकि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच हैं तो वीवीएस लक्ष्मण के जिम्मे NCA होगा. सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘दो नई नियुक्ति से वह काफी खुश हैं, दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है.
जब सौरव गांगुली से सवाल हुआ कि वह कैसे द्रविड़-लक्ष्मण को मनाने में कामयाब रहे, तब सौरव ने जवाब दिया कि सिर्फ उन्हें कहना पड़ा कि ये बहुत जरूरी है और वो मान गए. उनके आने से भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है.
'बेंगलुरु शिफ्ट हो जाएगा परिवार'
वीवीएस लक्ष्मण को लेकर सौरव गांगुली बोले कि उन्होंने लगातार बढ़िया काम किया है, भारतीय क्रिकेट में उनका कद काफी ऊंचा है, ऐसे में राहुल द्रविड़ ने NCA में जो काम किया है उसे आगे बढ़ाने के लिए वही सबसे बेस्ट हैं.
सौरव गांगुली बोले कि इस जॉब के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कमेंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद में मेंटरशिप और काफी चीजें छोड़नी पड़ी हैं. इतना ही नहीं अगले तीन साल के लिए वीवीएस लक्ष्मण अपने परिवार के साथ बेंगलुरु शिफ्ट हो रहे हैं.
गांगुली बोले कि ऐसा करने से लक्ष्मण की कमाई पर भी फर्क पड़ेगा, जबकि अब लक्ष्मण के बच्चों की पढ़ाई भी बेंगलुरु में ही आगे बढ़ेगी. सौरव ने कहा कि ऐसा करना आसान नहीं है, जबतक आप भारतीय क्रिकेट की मन से सेवा ना करना चाहते हों.
गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की गिनती भारतीय क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेट में होती है. सचिन तेंदुलकर को भी जोड़ दिया जाए तो चारों की चौकड़ी भारतीय क्रिकेट की ऐतिहासिक चौकड़ी है.