Advertisement

Team India: राहुल द्रविड़ की विदाई तय! वीवीएस लक्ष्मण को नया हेड कोच बनाना चाहता है BCCI

राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है. अब द्रविड़ का कॉनट्रैक्ट आगे बढ़ता है या नहीं, इसपर फैन्स की निगाहें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है.

Rahul Dravid Rahul Dravid
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया.अब द्रविड़ का कार्यकाल आगे बढ़ता है या नहीं, इसपर फैन्स की निगाहें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ अब टीम इंडिया को बाय-बाय कह सकते हैं.

Advertisement

ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच!

उधर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और राहुल द्रविड़ के बीच हेड कोच के मसले पर गहन चर्चा हुई. द्रविड़ ने जब भी ब्रेक लिया तो वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में दिखे. 49 वर्षीय लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'राहुल और बीसीसीआई ने मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की, हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे. वैसे सबको लगता है कि टी20 विश्व कप सात-आठ महीने में होने वाला है तो नए कोच के लिए आकर टीम बनाने और एक प्रक्रिया तय करने में समय लगेगा. द्रविड़ इससे पूरी तरह वाकिफ हैं.'

Advertisement

बोर्ड पिछले दो साल में द्रविड़ के कप्तान रोहित के साथ मिलकर काम करने के तरीके से काफी खुश है, भले ही वे कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हों. अधिकारी ने कहा, 'मुख्य कोच के लिए विकल्प खुले हैं. वह (लक्ष्मण) टीम, खिलाड़ियों और ट्रेनिंग के तरीकों से परिचित हैं। उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने का भी अनुभव है.'

बीसीसीआई सभी पहलुओं पर पूरी तरह विचार करने के बाद ही आखिरी फैसला लेगा. अधिकारी ने बताया, 'हम इस बारे में भी बातचीत कर रहे हैं कि मौजूदा कोच और कप्तान के संयोजन की टी20 विश्व कप में जरूरत होगी या नहीं. हम जल्द ही फैसले पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि आगे चीजें स्पष्ट हो जाएं.'

इन दो आईपीएल टीमों ने दिया द्रविड़ को ऑफर

राहुल द्रविड़ कथित तौर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगर चीजें ठीक रहती हैं, तो द्रविड़ आईपीएल 2024 से पहले एलएसजी के मेंटर बन सकते हैं. उधर 2008 की आईपीएल चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) भी राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ना चाहती है. राजस्थान रॉयल्स की भी इच्छा है वह टीम के मेंटर बने. द्रविड़ पहले भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ खिलाड़ी और कोच दोनों ही भूमिका में दिख चुके हैं. द्रविड़ लंबे वक्त तक इंडिया-ए और NCA के साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement

50 साल के द्रविड़ साल 2021 में टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. द्रविड़ के दो सालों के कोचिंग कार्यकाल में भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, लेकिन द्विपक्षीय मैचों में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. भारत फिलहाल तीनों प्रारूपों में दुनिया की नंबर-1 टीम है. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement