Advertisement

VVS Laxman: 'शहर में नया क्लास टीचर..' NCA चीफ लक्ष्मण को लेकर अश्विन ने किया मजेदार कमेंट

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने 47 वर्षीय लक्ष्मण को एनसीए चीफ नियुक्त किया था.

VVS Laxman (twitter) VVS Laxman (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • लक्ष्मण ने संभाला NCA चीफ का कार्यभार 
  • रविचंद्रन अश्विन ने खास अंदाज में दी बधाई

VVS Laxman: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने 47 वर्षीय लक्ष्मण को एनसीए चीफ नियुक्त किया था. लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ का स्थान लिया है, जो भारत की सीनियर टीम में हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं .

लक्ष्मण ने एनसीए के अंदर की अपनी दो तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, 'एनसीए में ऑफिस का पहला दिन. एक रोमांचक रोमांचक चुनौती. भारतीय क्रिकेट के भविष्य के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.'

Advertisement

लक्ष्मण को बधाई देते हुए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया, 'शहर में नया क्लास टीचर! गुड लक लच्छी भाई!'

एनसीए प्रमुख बनने से पहले लक्ष्मण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मेंटर (मार्गदर्शक) थे. जहां तक लक्ष्मण के कोचिंग एक्सपीरियंस का सवाल है तो वह बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के बल्लेबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस साल एनसीए प्रमुख पद के लिए फिर से आवेदन किया था क्योंकि उनका दो साल का अनुबंध खत्म हो गया था. लेकिन उनके हेड कोच बन जाने के बाद एनसीए प्रमुख का पद खाली हो गया था. लक्ष्मण पहले इस पद को संभालने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने उन्हें इसके लिए मना लिया.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हमेशा से पूर्व क्रिकेटरों को सिस्टम में रखने की आवश्यकता पर बल दिया है. इसी कड़ी में बीसीसीआई अध्यक्ष ने राहुल द्रविड़ को भी भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए राजी कर लिया था. अब लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ पर टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement