Advertisement

Wahab Riaz: जब सड़क किनारे चने बेचने लगा पाकिस्तानी बॉलर, वीडियो वायरल

36 साल के रियाज एक साल से ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2020 में खेला था. वहीं 2018 के बाद से रियाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

Wahab Riaz (twitter) Wahab Riaz (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • सड़क किनारे चने बेचते दिखे वहाब रियाज 
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स फुर्सत के दिनों में अपने फैंस से कनेक्ट रहने का हमेशा प्रयास करते हैं. इसी कड़ी में  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का एक वीडियो पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें रियाज चने बेचते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने प्रतिक्रिया दी है.

वहाब रियाज ने ट्विटर पर खुद यह वीडियो शेयर किया है. रियाज ने कैप्शन में लिखा, 'आपका "चनों वाला चाचा ऑफ द डे. अपने ऑर्डर भेजें, ' क्या बनाऊं और कितने का बनाना है. इस खास ठेले के आसपास कुछ समय बिताना अच्छा लगा. इसने मुझे अपने बचपन के दिनों की याद दिला दी.'

Advertisement

पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद ने रियाज को रिप्लाई करते हुए कहा,  'वहाब अंकल अली भी थोड़ा खाना चाहता है, प्लीज!'

36 साल के रियाज एक साल से ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2020 में खेला था. वहीं, 2018 के बाद से रियाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. रियाज 2011 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में रियाज ने पांच विकेट चटकाए, हालांकि पाक टीम को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

फिर 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खेले गए मुकाबले को कौन भूल सकता है, जहां वहाब रियाज और शेन वॉटसन के बीच गेंद-बल्ले के साथ ही जुबानी जंग भी देखने को मिली थी.

Advertisement

वहाब रियाज ने अबतक 27 टेस्ट, 91 ओडीआई और 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम टेस्ट में 83, वनडे में 120 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट दर्ज हैं. वहाब रियाज ने अपने करियर में एक हजार से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement