Advertisement

वकार यूनिस बोले- 1992 वर्ल्ड कप से बाहर रहना मेरे करियर का सबसे दुखद पल

वकार यूनिस को वर्ल्ड कप 1992 से पहले ही चोट लग गई थी और इसके बाद उन्हें घर पर बैठकर ही पाकिस्तान को विश्व विजेता बनते हुए देखना पड़ा था. पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

Waqar Younis Waqar Younis
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने चोट के कारण वर्ल्ड कप 1992 से बाहर रहने के अपने दुखद क्षण को एक बार फिर से याद किया है.

वकार यूनिस को वर्ल्ड कप 1992 से पहले ही चोट लग गई थी और इसके बाद उन्हें घर पर बैठकर ही पाकिस्तान को विश्व विजेता बनते हुए देखना पड़ा था. पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

Advertisement

धोनी नए ट्रैक्टर से करते दिखे ऑर्गेनिक खेती, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार वकार यूनिस ने कहा, 'वह (टूर्नामेंट) मेरे लिए सही समय नहीं था. मैं चोटिल हो गया था. टूर्नामेंट से पहले ही मेरी पीठ में खिंचाव आ गया था.'

वकार यूनिस ने कहा, 'मैं टीम के साथ उस दौरे पर था. एक अभ्यास मैच के दौरान मेरे पिछले हिस्से में चोट लग गई और इसके बाद मैं वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सका.'

गावस्कर बोले- कुछ लोगों ने मेरे और कपिल देव के बीच गलतफहमी पैदा की थी

यूनिस ने कहा, 'यह मेरे लिए संभवत: सबसे खराब समय था, क्योंकि उस समय मैं अपने खेल के टॉप फॉर्म में था. मैं शानदार गेंदबाजी कर रहा था और मेरे टीम में होने से पाकिस्तान वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार थी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने आखिरकार वर्ल्ड कप जीत लिया, लेकिन उस गौरवपूर्ण क्षण से बाहर रहना, मेरे लिए ज्यादा खुशी का क्षण नहीं था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement