
टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने काउंटी करियर का शानदार आगाज किया है. सुंदर ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-1 में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए नॉर्थ हैम्पशायर के खिलाफ दूसरी ही गेंद पर विकेट चटका दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने नॉर्थ हैम्पशायर के कप्तान विल यंग को विकेटकीपर डेन विलास के हाथों कैच आउट कराया.
यंग गेंद पर कट शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई. सुंदर के विकेट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सुंदर के अलावा दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ससेक्स और तेज गेंदबाज उमेश यादव मिडलसेक्स की टीम का पार्ट हैं. यही नहीं ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी वॉरविकशायरर टीम के साथ जुड़े हैं.
वॉशिंगटन सुंदर ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया की ऐतिहास टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. गाबा टेस्ट की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर के साथ एक अहम साझेदारी कर भारत को संकट से निकाला था.
हालांकि चोट के चलते उनका छोटा सा करियर काफी प्रभावित हुआ है और वह लगभग एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं. देखा जाए तो सुंदर ने मार्च 2021 के बाद भारत के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला है. अब सुंदर काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे.
सुंदर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
22 साल के सुंदर ने अबतक भारत के लिए चार टेस्ट, चार वनडे और 31 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं. टेस्ट करियर में सुंदर ने 66.25 के औसत से 265 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक दर्ज हैं. सुंदर ने क्रिकेट के सबसे बडे़ फॉर्मेट में अबतक 6 विकेट चटकाए हैं. सुंदर के नाम पर वनडे इंटरनेशनल में 28.50 के औसत से 57 और टी20 इंटरनेशनल में 6.71 के एवरेज से 47 रन दर्ज हैं. तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने ओडीआई में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट अपने नाम किए हैं.