Advertisement

भड़का पाकिस्तानी बॉक्सर तो वसीम अकरम ने मांगी माफी, जानिए क्यों

पाकिस्तान का एक मुक्केबाज दुबई में मुकाबला जीतता है, और इस उम्मीद के साथ वतन लौटता है कि उसका जमकर स्वागत किया जाएगा, लेकिन होता है ठीक उलट.

Muhammad Waseem and Wasim Akram (Twitter) Muhammad Waseem and Wasim Akram (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

पाकिस्तान का एक मुक्केबाज दुबई में मुकाबला जीतता है, और इस उम्मीद के साथ वतन लौटता है कि उसका जमकर स्वागत किया जाएगा, लेकिन होता है ठीक उलट. इस बॉक्सर को बड़ा झटका लगता है. उससे रहा नहीं जाता है और अपनी भड़ास निकालने के लिए सोशल मीडिया पर पहुंच जाता है.

पाकिस्तानी बॉक्सर लिखता है, 'मैं एयरपोर्ट पर स्‍वागत के लिए नहीं लड़ रहा हूं. मैं इस वजह से लड़ रहा हूं, ताकि पाकिस्‍तान का पूरी दुनिया में स्‍वागत हो. हर फाइट, हर कैंप, हर ट्रेनिंग, हर दौरा मेरे लिए बॉक्सिंग की दुनिया को दिखाने के लिए है कि पाकिस्‍तान के पास विश्व स्तरीय बॉक्सिंग प्रतिभा है. '

Advertisement

दरअसल, प्रोफेशनल बॉक्‍सर मुहम्‍मद वसीम पिछले हफ्ते फिलीपींस के कॉनरेडो तानामोर को हराकर पाकिस्तान लौटा था. इस मुक्केबाज को बेहद अफसोस है कि बॉक्सिंग फेडरेशन या सरकार में से कोई भी एयरपोर्ट पर उसका स्वागत करने नहीं आया.

इसके बाद पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मुहम्‍मद वसीम से पूरे देश की ओर से माफी मांगी. अकरम ने बॉक्सर के ट्वीट का जवाब दिया- 'मैं पाकिस्‍तान की ओर से माफी मांगता हूं, कभी-कभी हमें एक देश के रूप में जगाने के लिए वास्‍तविकता की मुट्ठी से चेहरे पर तमाचा जड़ने और यह याद दिलाने की जरूरत होती है कि हमें हमारे नायकों के साथ कैसा व्‍यवहार करना चाहिए. अगली बार मैं खुद तुम्‍हें एयरपोर्ट पर लेने आऊंगा. जीत के लिए खूब मुबारकबाद.'

मुहम्मद वसीम ने पूर्व क्रिकेटर का धन्यवाद करते हुए लिखा- वसीम भाई आपने जवाब दिया, यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है. मैं पाकिस्तान से कुछ नहीं मांगता हूं..अभी मेरे मुल्क के हालात बेहतर होंगे... धन्यवाद.

Advertisement

पाकिस्तान में क्रिकेट के अलावा किसी खेल पर लोगों का ध्यान नहीं है. या फिर वहां के हालात ऐसे हैं, जो खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धक नहीं हैं. ऐसे में पाकिस्तानी खेल प्रतिभा दम तोड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement