Advertisement

Babar Azam, Pakistan: 'बाबर आजम के नाम रहेगी 21वीं सदी', दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

बाबर आजम की बैटिंग फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह वर्तमान में तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद हैं. बाबर की कप्तानी में पाक टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में 3-0 से टी20 सीरीज पर कब्जा किया था.

Babar Azam (getty) Babar Azam (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • अकरम ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की 
  • अकरम के मुताबिक 21वीं सदी पाक कप्तान का होगा

Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की है. इस महान तेज गेंदबाज का मानना है कि 21 वीं सदी बाबर की है, जिसके तहत पाकिस्तान क्रिकेट लगातार फल-फूल रहा है और चमक रहा है.

बाबर आजम की बैटिंग फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह वर्तमान में तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद हैं. बाबर की कप्तानी में पाक टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में 3-0 से टी20 सीरीज पर कब्जा किया था.

Advertisement

अकरम का मानना है कि बाबर के पास हासिल करने के लिए और भी बहुत कुछ है और उनका वर्तमान फॉर्म केवल एक बड़े मिशन की शुरुआत है. अपने जमाने के मशहूर गेंदबाज रहे अकरम ने बाबर के वर्क एथिक्स की जमकर सराहना की.

अकरम ने स्पोर्ट 360 को बताया, 'वह उचित रैंक के माध्यम से आया था. मैंने उनके साथ कराची किंग्स में भी पिछले तीन वर्षों से काम किया है. मुझे उनकी कार्यशैली पसंद है. वह खेल के प्रति फोकस रहते हैं और अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होते हैं, जो एक अच्छे लीडर की निशानी है.  मैं उसी समय जान गया था कि यह लड़का अपनी कार्य नीति और प्रतिभा की बदौलत निश्चित रूप से लगातार बढ़िया प्रदर्शन करेगा.'

महान तेज गेंदबाज ने कहा कि अब वह फैब फोर का हिस्सा है. विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जो रूट और बाबर अब टॉप पर हैं. कोहली बाबर के साथ हैं. अकरम ने कहा, 'अगर आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, तो आपके जेहन में जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ के बाद अब बाबर आजम आते हैं. 21वीं सदी बाबर आजम की है और उसमें अब भी बहुत कुछ बाकी है.'

Advertisement

27 साल के बाबर ने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के शानदार अभियान का नेतृत्व किया. पाक टीम ने उस वर्ल्डकप कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उसे भारत और न्यूजीलैंड सहित अपने सभी पांच सुपर-12 मुकाबलों में जीत हासिल हुई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में हार का मतलब था कि पाकिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना सका.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement