Advertisement

Wasim Akram: 'वनडे क्रिकेट को खत्म कर देना चाहिए', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का सीधा जवाब

बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद वनडे क्रिकेट को लेकर बहस छिड़ी हुई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकम ने तो वनडे क्रिकेट को खत्म करने का सुझाव दिया है.

वसीम अकरम (@Getty) वसीम अकरम (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • अकम ने वनडे को खत्म करने का दिया सुझाव
  • स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद छिड़ी है बहस

क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तो द्विपक्षीय सीरीज को कम करने की मांग की थी. अब पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकम भी इस बहस में कूद पड़े हैं. अकरम का मानना है कि वनडे सीरीज को अब पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.

Advertisement

वनडे क्रिकेट पुराना हो गया: अकरम

वसीम अकरम ने वॉनी और टफर्स क्रिकेट क्लब के पॉडकास्ट पर कहा, 'मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिए. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं, लेकिन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं. सिर्फ नाम के लिए वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह प्रारूप अब पुराना हो गया है.'

स्टोक्स के वनडे मैचों से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए अकरम ने कहा, "उनका यह फैसला करना कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, काफी दुखद है... लेकिन मैं उनके साथ हूं.'  एक कमेंटेटर के तौर पर कहना चाहूंगा कि वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है खासकर टी20 के आने के बाद. आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं.'

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट अब भी बेस्ट: अकरम

अकरम ने आगे कहा, 'टी20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म हो जाता है. दुनियाभर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. टी20 या टेस्ट क्रिकेट  आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है, वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है. अकरम का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिये सर्वोपरि है.

उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है. मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है. वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement