
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. अकरम की फोटो साल 1987 की है, जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी. तस्वीर में अकरम होली मनाते दिख रहे हैं. इस फोटो को स्पोर्ट्स प्रेजेंटर गौतम भिमानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की.
गौतम भिमानी ने लिखा कि मेरी पसंदीदा क्रिकेटिंग होली की याद. भारत और पाकिस्तान टीम ने पूल में होली खेली. इस तस्वीर को लोगों ने पसंद भी किया. लेकिन अकरम की पत्नी शनायरा अकरम ने तेज गेंदबाज को ट्रोल कर दिया. गौतम भिमानी के साथ इस तस्वीर में वसीम अकरम मौजूद हैं. तस्वीर में अकरम अंडरवियर पहने हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर रंग लग हुआ है.
वसीम अकरम ने फोटो को रीट्वीट किया और लिखा कि हैप्पी होली. क्या दिन था वो भारत का 87 दौरा. बता दें कि 1987 में पाकिस्तान टीम इमरान खान की कप्तानी में भारत दौरे पर आई थी. यहां उसने 5 टेस्ट मैच और 6 वनडे इंटरनेशनल खेले थे. पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी. सीरीज के पहले 4 मैच ड्रा रहे थे.
बेंगलुरू में खेले गए अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान ने भारत को 16 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था. इस मैच में वसीम अकरम ने दो विकेट लिए थे. पांच मैचों की सीरीज में अकरम ने 13 विकेट झटके थे.
अकरम की पत्नी ने किया ये कमेंट
वसीम अकरम की पत्नी शनायरा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आज जब मैंने टि्वटर खोला तो मैंने अपने पति की अंडरवियर में एक फोटो देखी. क्या यह नॉर्मल है? इस पर वसीम अकरम ने जवाब देते हुए लिखा कि यह नया नॉर्मल है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह शॉर्ट्स थे, अंडरवियर नहीं.