Advertisement

माइकल वॉन ने ब्लॉक करने की कही बात तो वसीम जाफर ने दिया ये जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर भिड़ गए. दरअसल, वॉन ने जाफर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की बात कही थी, जिसपर पूर्व भारतीय ओपनर ने तंज कसते हुए जवाब में एक फोटो पोस्ट कर दी.

वसीम जाफर और माइकल वॉन वसीम जाफर और माइकल वॉन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • ट्विटर पर भिड़े वसीम जाफर और माइकल वॉन
  • जाफर ने माइकल वॉन को दिया कड़ा जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर भिड़ गए. दरअसल, वॉन ने जाफर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की बात कही थी, जिस पर पूर्व भारतीय ओपनर ने तंज कसते हुए जवाब में एक फोटो पोस्ट कर दी. इसके बाद वॉन ने भी जवाब दिया.  

माइकल वॉन ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह वसीम जाफर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करना चाहते हैं. इस पर जाफर ने इंग्लैंड में टीम इंडिया की जीत की फोटो पोस्ट की. बाद में वॉन ने इसके जवाब में लिखा कि जो क्रिकेटर उनकी ऑफ स्पिन पर आउट हुआ हो, वह उसे कभी ब्लॉक नहीं करेंगे.

Advertisement

वॉन से पूछा गया था ये सवाल

माइकल वॉन से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर वह किस खिलाड़ी को ब्लॉक करना चाहेंगे तो उन्होंने वसीम जाफर का नाम लिया. वॉन ने कहा, 'वसीम जाफर को ब्लॉक करूंगा.' उन्होंने आगे कहा, 'सच कहूं तो मैं किसी को ब्लॉक नहीं करूंगा. मैं उन लोगों के साथ ऐसा करता हूं जो मुझे गाली देते हैं, मुझ पर या किसी ऐसे व्यक्ति पर खराब बात करने की कोशिश करते हैं, या जिनका हैंडल भी असली नहीं है.'

वॉन के इस बयान पर वसीम जाफर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेटरों की जीत का जश्न मनाते हुए तस्वीर को पोस्ट किया. अब इसके बाद वॉन ने जाफर की टांग खींची. उन्होंने लिखा, 'मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा वसीम... मेरी खराब ऑफ स्पिन पर आउट होने वाला कोई भी खिलाड़ी कभी ब्लॉक नहीं होगा...'

Advertisement

बता दें कि वॉन ने 2002 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में जाफर को 53 रनों पर आउट किया था. यह पहली बार नहीं है कि वॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाने के लिए लॉर्ड्स की घटना को याद किया. वह इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement