Advertisement

IND vs SA, Johannesburg Test: जोहानिसबर्ग में क्यों हारे? पूर्व क्रिकेटर बोले- राहुल नहीं रहाणे को करनी थी कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय गेंदबाज चौथी पारी में 240 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे. हार के बाद जोहानिसबर्ग टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले केएल राहुल पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

KL Rahul  (getty) KL Rahul (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • कोहली चोट के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे 
  • उनकी अनुपस्थिति में राहुल ने संभाली थी कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय गेंदबाज चौथी पारी में 240 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे. टीम इंडिया की हार के बाद जोहानिसबर्ग टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले केएल राहुल पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

भारत के महानतम क्रिकेटर सुनील गावस्कर केएल राहुल की कप्तानी से प्रभावित नहीं दिखाई दिए थे. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी केएल राहुल को लेकर बयान दिया है. जाफर का मानना है कि केएल राहुल की जगह अनुभवी खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करनी चाहिए थी. साथ ही, जाफर ने दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी को भी मिस किया.

Advertisement

वसीम जाफर ने 'इनसाइडक्रिकेट शो' में बताया, 'भारत ने निश्चित रूप से विराट कोहली की कमी खली होगी क्योंकि वह मैदान पर इतनी आक्रामकता लाते हैं. जब आपके पास मैदान पर ऐसा खिलाड़ी होता है, तो आप जानते हैं कि यदि आप कोई गलती करते हैं तो आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा. इसलिए, वे उस ऊर्जा से चूक गए.'

रहाणे को मिलनी चाहिए थी कप्तानी

जाफर ने कहा, 'मैं टीम मैनेजमेंट से भी हैरान हूं. जब आपके पास अजिंक्य रहाणे जितना अच्छा खिलाड़ी हो, जिसने एक कप्तान के रूप में कोई भी टेस्ट नहीं हारा हो और आपको ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई हो, तो क्या आपको केएल राहुल को टेस्ट कप्तानी देने की जरूरत है?

उन्होंने बताया, ' मैं केएल राहुल के खिलाफ नहीं हूं. वह युवा हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी की है. लोग उन्हें भावी कप्तान के रूप में देख रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे को टीम का नेतृत्व करना चाहिए था.

Advertisement





 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement