
Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा टीम की हार हुई. नमन ओझा की खेली गई 140 रनों की पारी यहां भी बेकार साबित गई. लेकिन इस मैच में ओपनिंग करने उतरे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर जीरो रन पर आउट हो गए, जिसके बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने उनकी फिरकी ले ली.
माइकल वॉन और वसीम जाफर दोनों ही ट्विटर के मीम वर्ल्ड में सुपरहिट हैं, दोनों एक दूसरे पर तंज भी कसते रहते हैं. ऐसे में जब वसीम जाफर जीरो पर आउट हुए तब माइकल वॉन ने एक ड्रिंक पीते हुए वीडियो ट्वीट किया और कहा कि कुछ चीज़ें अभी तक नहीं बदली हैं.
वसीम जाफर ने इस ट्वीट पर माइकल वॉन को जवाब दिया, जाफर ने माइकल वॉन का एक मास्टरक्लास वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा किया. वसीम जाफर ने लिखा कि वेरी गुड, माइकल. बैटिंग पर जाने से पहले ये वाली मास्टरक्लास नहीं देखनी चाहिए थी.
आपको बता दें कि शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा ने 209 रनों का पहाड़-सा स्कोर खड़ा किया था. इसमें नमन ओझा ने 140 रनों की पारी खेली, 69 बॉल पर खेली गई इस पारी में 9 छक्के शामिल थे.
हालांकि, ये पारी बेकार गई क्योंकि सामने वर्ल्ड जायंट्स ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में पा लिया. वर्ल्ड जायंट्स की ओर से इमरान ताहिर ने सिर्फ 19 बॉल में 52 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड जायंट्स ने 19.3 ओवर में 210 का स्कोर खड़ा कर लिया और तीन विकेट से जीत दर्ज की.