Advertisement

IND vs SA Series: मुंबई रेव पार्टी में पकड़ा गया था यह अफ्रीकी प्लेयर, अब फिर भारत दौरे पर टीम में शामिल

साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर वेन पार्नेल ने अब तक 6 टेस्ट, 67 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच उन्होंने 21 जून 2017 को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

Wayne Parnell (File Photo) Wayne Parnell (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • भारत में वेन पार्नेल ने 2010 में इंटरनेशनल मैच खेले थे
  • पार्नेल ने 26 IPL मैच खेले, जिसमें 26 विकेट लिए

टीम इंडिया को अगले महीने यानी जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इसके लिए साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में लेफ्टऑर्म फास्ट बॉलर वेन पार्नेल को भी शामिल किया गया है. इस अफ्रीकी खिलाड़ी का भारत दौरे पर कुछ विवादों से भी गहरा नाता रहा है.

Advertisement

दरअसल, वेन पार्नेल ने अफ्रीकी टीम के साथ पिछला दौरा फरवरी 2010 में किया था. तब दो टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे. इसके बाद वेन पार्नेल कभी भी इंटरनेशनल मैच के लिए अफ्रीकी टीम के साथ नहीं आए. ऐसे में उनका 2010 के बाद यह पहला भारत दौरा होगा. साथ ही वेन पार्नेल 5 साल बाद पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेलेंगे. अफ्रीकी टीम के लिए आखिरी टी20 मैच उन्होंने 21 जून 2017 को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

रेव पार्टी में पकड़े गए थे पार्नेल

जबकि इस बीच वेन पार्नेल IPL में खेलते रहे हैं. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के लिए कुल 26 IPL मैच खेले हैं. जिसमें 26 विकेट झटके. वेन पार्नेल आईपीएल खेलने के लिए ही 2012 सीजन में भारत आए थे. उस समय वह पुणे वॉरियर्स के लिए खेल रहे थे. उसी सीजन के बीच में मुंबई पुलिस ने जुहू में चल रही एक 'रेव पार्टी' में छापा मारा था, जिसमें वेन पार्नेल और खिलाड़ी  राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

राहुल और वेन पार्नेल ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था और खुद को बेगुनाह बताया था, लेकिन उन दोनों के ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे. उस पार्टी में मौजूद 86 लोगों के खिलाफ 1200 पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी. उस पार्टी में विदेशी के रूप में शामिल वेन पार्नेल को चार्ज शीट में प्रमुख आरोपी दर्शाया गया.

सरेंडर के बाद मिली थी जमानत

तब खुद को बेगुनाह बताते हुए राहुल ने कहा था कि वह पार्नेल के साथ एक बर्थ-डे पार्टी में शामिल हुए थे. पार्नेल ने कहा था कि वह शराब पीकर डांस कर रहे थे. वह गलत समय पर गलत जगह पर मौजूद थे. तब वेन पार्नेल ने मुंबई की सेशन कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें 10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई थी. तब इस मामले मे अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री, फैशन डिजाइनर रॉकी एस और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद भी ड्रग्स लेने के आरोपी पाए गए थे.

टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से

  1. पहला टी20: दिल्ली (9 जून)
  2. दूसरा टी20: कटक (12 जून)
  3. तीसरा टी20: विशाखापत्तनम (14 जून)
  4. चौथा टी20: राजकोट (17 जून)
  5. पांचवां टी20: बेंगलुरु (19 जून)

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए SA टीम

Advertisement

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement