Advertisement

जमैका की गलतियों को सुधारा तो जीत गए: विराट कोहली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम जमैका में दूसरे टेस्ट के दौरान हुई गलतियों को सुधारने में सफल रही जिसमें अंतिम दिन वे छह विकेट हासिल करने में असफल रहे थे.

वेस्टइंडीज की धरती पर एक ही सीरीज में दो टेस्ट जीतने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली वेस्टइंडीज की धरती पर एक ही सीरीज में दो टेस्ट जीतने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम जमैका में दूसरे टेस्ट के दौरान हुई गलतियों को सुधारने में सफल रही जिसमें अंतिम दिन वे छह विकेट हासिल करने में असफल रहे थे. भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम ने एक दिन का खेल खराब मौसम की भेंट चढ़ने के बावजूद तीसरा टेस्ट 237 रन से अपने नाम किया.

Advertisement

भारतीय टीम ने 1950 के शुरू में वेस्टइंडीज का दौरा करना शुरू किया था और तब से एक भी सीरीज में दो टेस्ट मैच नहीं जीते. साथ ही यह विदेशी धरती पर केवल चौथा ऐसा मौका है जब टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज में एक से अधिक मैचों में जीत दर्ज की है.

कप्तान कोहली को जब इस बारे में बताया गया तो वह काफी खुश थे.

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘हमने पिछले साल कुछ चीजें पहली बार की थीं. जमैका में हम समझ गए थे कि क्या चीजें गलत रहीं थीं. हमने यहां उन्हीं चीजों में सुधार किया. हमने चौथे दिन 31 रन में सात विकेट हासिल किए, यही चीज मैच का रूख बदलने वाली रही. हम हमेशा ही भारत के बाहर सीरीज जीतने का लक्ष्य बनाते हैं. यह अच्छी शुरुआत है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement