Advertisement

इंग्लैंड के 2022 दौरे पर बोले PCB चेयरमैन- हम केवल पाकिस्तान में खेलेंगे

PCB के चेयरमैन एहसान मनी ने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड का 2022 में होने वाला पाकिस्तान दौरा किसी तटस्थ स्थान पर नहीं खेला जाएगा.

एहसान मनी (AP{) एहसान मनी (AP{)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • 2022 में पाकिस्तान दौरा करने वाला है इंग्लैंड
  • दौरे में तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले जाने हैं
  • एहसान मनी बोले -हम तीसरे देश में नहीं खेलेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी ने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड का 2022 में होने वाला पाकिस्तान दौरा किसी तटस्थ स्थान पर नहीं खेला जाएगा. इंग्लैंड को 2022 में पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने हैं.

एहसान मनी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में क्रिकेट मैच आयोजित किए गए हैं और पाकिस्तान खेलों के लिए अब भी सुरक्षित देश बना हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें... ENG vs PAK: इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल, पाकिस्तान की दूसरी पारी चरमराई

बीबीसी स्पोर्ट्स ने मनी के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के न आने का कोई कारण होगा. मैं बहुत स्पष्ट हूं कि हम तीसरे देशों में नहीं खेलेंगे. हम या तो पाकिस्तान में खेलते हैं या हम नहीं खेलेंगे.'

उन्होंने कहा, पाकिस्तान सुरक्षित है. कुछ टीमों के लिए जो हमारे पास आई हैं, उनके लिए बहुत कड़ी सुरक्षा की है, जैसे कि आप हमारे राज्य के प्रमुख की तरह होंगे. जब तक एमसीसी आया, वे बाहर निकलना चाहते थे और गोल्फ खेलना चाहते थे. वे दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर गए, वे रेस्तरां भी गए थे.

पीसीबी चेयरमैन ने कहा, 'इंग्लैंड के आने से दो साल पहले मुझे उम्मीद है कि तब तक चीजें शांत हो चुकी होंगी और आवागमन की अधिक स्वतंत्रता होगी.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement