Advertisement

UAE में IPL के लिए सरकार से मिली लिखित मंजूरी: लीग चेयरमैन

BCCI को इस साल IPL का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गई है.

19 सितंबर से खेला जाएगा IPL 2020  (File Photo) 19 सितंबर से खेला जाएगा IPL 2020 (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

  • शारजाह, दुबई और अबु धाबी में होंगे IPL के मुकाबले
  • 'गृह और विदेश मंत्रालय दोनों ने लिखित में मंजूरी दे दी'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गई है. लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सोमवार को यह जानकारी दी. आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबु धाबी में खेला जाएगा.

Advertisement

सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी. भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है . पटेल ने पीटीआई से कहा,‘हमें लिखित मंजूरी मिल गई है.’ उनसे पूछा गया था कि क्या गृह और विदेश मंत्रालय दोनों ने लिखित में मंजूरी दे दी है. आईपीएल बॉस ने यह भी कहा कि बीसीसीआई 18 अगस्त तक टूर्नामेंट के नए टाइटल प्रायोजक की घोषणा कर देगा.

भारत का कोई भी खेल संगठन जब घरेलू टूर्नामेंट विदेश में कराता है तो गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है. बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हमने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड का बता दिया था. अब हमें लिखित मंजूरी भी मिल गई है तो टीमों को सूचित किया जाएगा.’

Advertisement

IPL में खेलने के लिए दिन गिन रहे रैना, फैंस को दिया खास मैसेज

अधिकांश टीमें 20 अगस्त के बाद रवाना होंगी . उन्हें रवानगी से पहले 24 घंटे के भीतर दो आरटी पीसीआर टेस्ट कराने होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स टीम 22 अगस्त को रवाना होगी, जिसका चेपॉक स्टेडियम पर एक छोटा शिविर लगाया जाएगा.

चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से करार टूटने के बाद बीसीसीआई को प्रायोजन तलाशने में भी दिक्कत हो रही है. यह 440 करोड़ रुपये का करार था जो भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प के कारण चीनी उत्पादों और कंपनियों के बहिष्कार की मांग के बीच इस साल के लिए रद्द कर दिया गया है. बाबा रामदेव की पतंजलि ने नया टाइटल प्रायोजक बनने में रुचि दिखाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement